बाँदा में cm योगी के निर्देश पर मिशन शक्ति रैली का आयोजन किया गया
बाँदा में cm योगी के निर्देश पर मिशन शक्ति रैली का आयोजन किया गया ।
रैली में जिले के सभी आला अधिकारियों DM बाँदा, SP बाँदा और DIG चित्रकूट धाम मंडल(बाँदा) समेत अन्य अधिकारियों ने पैदल मार्च किया यह रैली कालुकुवां चौराहे से कलेक्ट्रेट परिसर तक निकली गई । इस मौके पर DIG चित्रकूट धाम मंडल(बाँदा) ने बताया कि इस रैली और कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओ और बेटीयो को महिलाओ संबंधी कानून व्यवस्था, स्वावलंबन, और शसक्तीकरण की जानकारी दी जाएगी,
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेन्द्र गुप्ता