December 4, 2024

शोहदों की अब खैर नही,अनोखी पहल *सेल्फी विद शक्ति दीदी*

0

शोहदों की अब खैर नही,अनोखी पहल *सेल्फी विद शक्ति दीदी*

शोहदो में भय भरने के उद्देश्य से आज   बाँदा में मिशन शक्ति के चौथे चरण में  में बाँदा पुलिस की co अम्बुजा त्रिवेदी ने एक नई सुरुआत ।

उन्होंने स्कूल की बच्चीयों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिये बच्चियों के साथ सेल्फी ली और इसे *सेल्फी विद शक्ति दीदी*  का नाम दिया, साथ ही बच्चियों को कहा कि इस उनके साथ की सेल्फी को अपनी DP पर लगाए और फेसबुक, इंस्टाग्रामऔर अन्य सोसल मीडिया में शेयर करें। पुलिस का यह कदम सार्थक नज़र आ रहा है क्योंकि इस कदम से पुलिस की क़रीबी होने का संकेत  मिलता और अपनापन लगता है और साथ ही यदि शोहदा के द्वारा यदि व्हाट्सएप, या सोसल मीडिया का इस्तेमाल करके परेशान किया जाता है तो पुलिस के साथ सेल्फ़ी होने से शोहदा की हिम्मत ही नही होगी, की किसी प्रकार की छेडछाड करे, यह कदम शक्ति दीदी को दोस्त बनाएगा शायद यही उद्देश्य उत्तर प्रदेश सरकार का भी है और यह कोशिस यकीनन बच्चियों में शक्ति का संचार करेगा और मिशन शक्ति का उद्देश्य सार्थक होता नजर आएगा जरूरत है पूरे प्रदेश में *सेल्फी विद शक्ति दीदी*  जैसी सोंच लागू किया जाए, यह समूचे प्रदेश में किया गया तो शायद पुलिस के साथ सेल्फी डीपी में लगाने से पुलिस के साथ का अहसाह शोहदों के हौसले तोड़ दे ।

रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *