बेरोजगारों ने पत्थर गिरजाघर स्थित धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया और रोजगार की मांग की
बेरोजगारों ने पत्थर गिरजाघर स्थित धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया और रोजगार की मांग की
मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में छह लाख रिक्त पदों को भरने की चुनावी घोषणा को अमल में लाने की मांग की गई। साथ ही शिक्षा सेवा चयन आयोग का तत्काल गठन करने, टीजीटी पीजीटी विज्ञापन 2022 में रिक्त 25 हजार सहित तदर्थ के पदों को शामिल करने का मुद्दा उठाया गया। टीजीटी -पीजीटी व असिस्टेंट प्रोफेसर समेत सभी की परीक्षा तिथि घोषित करने और एलटी व प्रवक्ता (जीआईसी), प्राथमिक विद्यालयों, पुलिस, तकनीकी संवर्ग समेत अन्य भर्तियों के सभी रिक्त पदों को तत्काल विज्ञापित करने की मांग की गई।
सामूहिक उपवास में संयुक्त युवा मोर्चा के केंद्रीय टीम सदस्य राजेश सचान, युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह, ई. राम बहादुर पटेल, इविवि के छात्र नेता अमित द्विवेदी आजाद, पीएमसी सदस्य शीतला प्रसाद ओझा, साधना पटेल, रावेन्द्र कुमार, संजय कुमार चौरसिया, हनुमान प्रसाद चौरसिया, डॉ विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र पटेल, विजय मोहन पाल, बृजेश पटेल, दीपक चौधरी, रमाशंकर सरोज, विनोवर शर्मा, प्रेम चंद्र पटेल समेत सैकड़ों युवा शामिल रहे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार