January 31, 2026

चंबा : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस का श्रद्धांजलि समारोह और सांकेतिक उपवास 

0

चंबा : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस का श्रद्धांजलि समारोह और सांकेतिक उपवास

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा

आज जिला चंबा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत भरमौरी के आह्वान पर आयोजित इस कार्यक्रम में सदर विधायक नीरज नैय्यर ने मुख्य रूप से शिरकत की।
मुख्य बिंदु:
श्रद्धांजलि सभा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक नीरज नैय्यर की अध्यक्षता में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल-मालाएं और श्रद्धासुमन अर्पित कर व रघुपति राघव राजा राम भजन धुन गा कर उन्हें याद किया। वक्ताओं ने गांधी जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।सांकेतिक उपवास:
श्रद्धांजलि सभा के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘वी बी जी राम’ (संदर्भित मुद्दा/नीति) के विरोध में एक सांकेतिक उपवास भी रखा।

केंद्र सरकार पर निशाना:
इस अवसर पर सदर विधायक नीरज नैय्यर ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने विशेष रूप से मनरेगा (MNREGA) योजना में किए जा रहे बदलावों पर चिंता व्यक्त की।
विधायक का बयान: विधायक नीरज नैय्यर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा:”केंद्र सरकार ने मनरेगा एक्ट के साथ जो छेड़खानी की है, वह निंदनीय है। केंद्र की सरकार गरीब और मजदूर वर्ग के साथ घोर अन्याय कर रही है। जब तक इस किसान और मजदूर विरोधी कानून/बदलाव को वापस नहीं लिया जाता, तब तक कांग्रेस की यह लड़ाई जारी रहेगी।”इस मौके पर कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *