January 29, 2026

कर्मठ, निष्ठावान और अनुभवी चालकों को सम्मान एवं प्रोत्साहन दिया जाए

0

कर्मठ, निष्ठावान और अनुभवी चालकों को सम्मान एवं प्रोत्साहन दिया जाए

रिपोर्ट अशोक कुमार, ब्यूरो चम्बा

चंबा :हिमाचल प्रदेश राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक एवं परिचालक महासंघ के जिला प्रधान कृष्ण चंद राणा की ओर से जारी एक प्रेस वक्तव्य में सरकारी वाहनों के सुरक्षित, अनुशासित एवं जिम्मेदार संचालन पर बल दिया गया है।
जिला प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन चंबा से संबद्ध बोलेरो वाहन संख्या HP-44A-0001 जोकि
उपायुक्त चंबा का है और सहायक आयुक्त के साथ चलता है ,को लेकर अधिकृत सर्विस एजेंसी जे.एस. ग्रोवर ऑटोमोटिव्स, गांव घोलटी डाक घर सरोल तहसील चंबा जिला चंबा द्वारा जारी प्रमाण-पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि वाहन में अब तक कोई भी मेजर कार्य नहीं किया केवल वाहन की सर्विस ( जो कि10,000 किलोमीटर के बाद होती हैं) तथा लगभग 1,03,500 किलोमीटर चलने के बावजूद वाहन आज भी बेहतर स्थिति में है। यह अपने आप में वाहन एजेंसी द्वारा चालक की कुशलता और उसके अपने काम के प्रति समर्पण को दर्शाता है l उन्होंने ड्राइवर महिंद्र कुमार को प्रमाण पत्र सौंपते हुए उनको सम्मानित भी किया l

जिला प्रधान ने कहा कि वाहन की उत्कृष्ट स्थिति का मुख्य श्रेय अनुभवी चालक महिंदर कुमार को जाता है, जिनकी कुशल ड्राइविंग, तकनीकी समझ, अनुशासन और कार्य के प्रति पूर्ण निष्ठा अनुकरणीय है। महिंदर कुमार न केवल वाहन की नियमित देखभाल करते हैं, बल्कि सरकारी दायित्वों के निर्वहन में भी पूरी ईमानदारी और सजगता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं।
महासंघ ने महिंदर कुमार जैसे जिम्मेदार चालकों को विभाग की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि ऐसे कर्मचारी सरकारी संसाधनों की सुरक्षा और लंबे समय तक उपयोग सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पिछले 8 वर्षों से महिंद्र कुमार उक्त वाहन को चला रहे हैं l बोलेरो सरकारी वाहन संख्या HP 44A0001 जो कि उपायुक्त के नाम से पंजीकृत है और सहायक आयुक्त के साथ चलती है 2018 मॉडल है अब तक 1,03500 किलो मीटर चल गई जब से यह वाहन आया था तब से लेकर आज तक महिंद्र कुमार चालक पिछले 8 सालों से लगातार इसको चला रहे हैं और अभी तक इस वाहन का ना तो सस्पेंशन का, ओर न क्लच प्लेट आदि अन्य कोई भी मेजर काम नहीं हुआ है सिर्फ 10000 किलोमीटर के बाद जनरल सर्विस होती थी
इस दौरान बहुत से अधिकारियों के साथ उन्होंने इस वाहन सहित सफर किया और करवाया l
जिला प्रधान ने प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन चंबा से अपील की कि इस प्रकार के कर्मठ, निष्ठावान और अनुभवी चालकों को सम्मान एवं प्रोत्साहन दिया जाए, ताकि अन्य कर्मचारी भी उनसे प्रेरणा ले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *