October 22, 2024

हिन्दी पखवाड़ा के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

हिन्दी पखवाड़ा के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा हिन्दी पखावाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को केंद्र परिसर में “राष्ट्रभाषा हिन्दी, रोजगार की भाषा” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र- छात्राओं ने पक्ष और विपक्ष में अपने- अपने विचार प्रस्तुत किये।
प्रतियोगिता में ज्वाला देवी इंटरमीडिएट कॉलेज,सेंट एंथोनी स्कूल एंड कॉलेज,केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट, बी.बी.एस. इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। अधिकांश प्रतिभागियों ने रोजगार के लिए हिन्दी भाषा को कारगर माना, जबकि कुछ प्रतिभागी ने हिन्दी के प्रति लोगों की उदासीनता एवं अंग्रेजी का हर क्षेत्र में बढ़ती उपयोगिता को लेकर अपना पक्ष रखा। प्रतियोगिता में विजेता छात्र- छात्राओं को 22 सितंबर को पुरस्कृत किया जाएगा। निर्णायक की भूमिका कमल सिंह, प्रवक्ता राजकीय विद्यालय एवं अमित कुमार सिहं (राजभाषा अधिकारी, उ.म.रेलवे) ने निभाई। इस मौके पर केंद्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे