बदमाशों से झूंसी में पुलिस की मुठभेड़
मुठभेड़ में घायल बदमाश सिविल लाइंस में 12 सितंबर को हुई सात लाख की लूटकांड में शामिल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा जिले में दिसंबर माह में हुए अन्य लूट कांड में भी शामिल होने की जानकारी मिल रही है। गिरफ्तार बदमाश बिहार कटियार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में भी कई लूट में शामिल बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार और घायल बदमाशों से पूछताछ कर रही है।