December 2, 2024

प्रयागराज में रोडवेज बस चालक का संदिग्ध अवस्था पर फांसी पर लटकता मिला शव,परिजनो ने हत्या की जताई आशंका

0

प्रयागराज में रोडवेज बस चालक का संदिग्ध अवस्था पर फांसी पर लटकता मिला शव,परिजनो ने हत्या की जताई आशंका

 

बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दतौरा गांव के रहने वाले एक रोडवेज बस चालक बांदा से प्रयागराज रोडवेज बस लेकर गया था। वहीं रोडवेज बस स्टेशन प्रयागराज पर फांसी से लटकता हुआ रोडवेज बस पर शव मिला है, जैसे ही कर्मचारियों ने देखा तो हड़कंप मच गया, वहीं परिजनों के द्वारा मुआवजे की मांग की है वही हत्या की आशंका भी जाहिर किया है।

मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दतौरा गांव का है। जहां का रहने वाला वेद प्रकाश यादव पुत्र नरेंद्र यादव उम्र करीब 30 वर्ष,यह उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में पिछले 8 वर्षों से संविदा में चालक था, बीते 11 सितंबर की रात्रि प्रयागराज बस स्टैंड में बस के अंदर गले में गमचे के सहारे फांसी पर लटकता संदिग्ध अवस्था पर मिला है। अन्य कर्मचारियों ने देखा तो हड़कंप मच गया, वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने शव को अपने गांव दतौरा लेकर के पहुंचे वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर किया है, वही कहा की जब तक रोडवेज का सक्षम अधिकारी नहीं आ जाते, और परिजनों को आर्थिक मुआवजा नहीं दिया जाता तब तक अंतिम संस्कार न करने की बात परिजनों ने कही है। सूचना मिलते ही बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, जिसमें ग्रामीण व परिजनों को समझाया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि 12 घंटे से शव घर में रखे हैं, जब तक परिवहन विभाग का कोई उच्च अधिकारी नहीं आता, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। वहीं सूचना मिलते ही, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के ए एआरएम पर्सनल दिनेश श्रीवास्तव एआरएम फाइनेंसर, विपिन जायसवाल,एसडीएम नमन मेहता मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बूझकर अंतिम संस्कार करने के लिए कहा है, वहीं परिजनों ने एसडीएम को मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया। और जो इस घटना में शामिल है, उनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग किया है। वही जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, परिजनों को सांत्वना दिया है। और हर संभव मदद दिलाई जाने का भरोसा दिया है। उसके बाद परिजनों के द्वारा शव का अंतिम संस्कार किया गया,अंतिम संस्कार के समय गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे