गरीब रिक्शा चालक ने कायम की ईमानदारी की मिसाल
एक गरीब रिक्शा चालक ने कायम की ईमानदारी की मिसाल
बांदा जनपद में एक गरीब रिक्शा चालक की ईमानदारी के चर्चे चारों ओर हो रहे हैं दरअसल जनपद बांदा के पैलानी तहसील के एक गांव का रहने वाला रिक्शा चालक बदलू राम को अपने रिक्शे में एक यात्री द्वारा छोड़ा हुआ एक बैग मिला रिक्शा वाले ने जब बैग को देखा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई ,रिक्शा वाले को बैग में नगद साढ़े चार लाख रुपए मिले लेकिन रिक्शा वाले ने ईमानदारी दिखाते हुए यह पैसा उसके असली मालिक को देने का मन बनाया , बैग में और खोजबीन करने पर रिक्शा वाले को एक आधार कार्ड प्राप्त हुआ आधार कार्ड के आधार पर रिक्शे वाले ने उस गांव के प्रधान को फोन लगाया और आधार कार्ड धारक की जानकारी प्राप्त की जहां ग्राम प्रधान ने भी अपनी ईमानदारी दिखाते हुए आधार कार्ड धारक को रिक्शे वाले से मिलवा दिया और ग्राम प्रधान प्रमोद निषाद और रिक्शा वाला बदलू राम की सामूहिक ईमानदारी के प्रयास से वह पैसा उसके असली मालिक तक पहुंच गया जानकारी के अनुसार यह पैसा महिला को उसकी पैतृक जमीन बेचकर प्राप्त हुआ था जिसको जमा करने वह बैंक जा रही थी।
संवाददाता – दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता