September 16, 2025

अब विदेशी धरती में भी बनेगा बागेश्वर सनातन मठ, फिजी में महाराज श्री ने किया भूमि पूजन, सात समुंदर पार लहराने लगी सनातन धर्म की ध्वजा

0

अब विदेशी धरती में भी बनेगा बागेश्वर सनातन मठ, फिजी में महाराज श्री ने किया भूमि पूजन, सात समुंदर पार लहराने लगी सनातन धर्म की ध्वजा


छतरपुर। करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र बागेश्वर धाम की महिमा देश ही नहीं विदेश में भी व्यापक स्तर पर फैल गई है। विश्व के तमाम ऐसे देश हैं जहां से लोग समय-समय पर बागेश्वर धाम आकर बालाजी की कृपा प्राप्त करते हैं। मुंबई के भिवंडी में बागेश्वर सनातन मठ की स्थापना होने के बाद अब सात समंदर पार विदेशी धरती में भी बागेश्वर सनातन मठ की स्थापना होने जा रही है। फिजी में बनने वाले बागेश्वर सनातन मठ के लिए बागेश्वर सरकार ने भूमि पूजन किया। फिजी में 13 से 15 जून तक महाराज श्री हनुमंत कथा श्रवण करायेंगे।
जून के पहले सप्ताह से शुरू हुई बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की विदेश यात्रा के तहत वे मंगलवार को फिजी पहुंचे जहां उनका भक्तों ने आत्मीय स्वागत किया। महाराज श्री की एक झलक पाने के लिए लोग आतुर रहते हैं। उन्होंने बुधवार को फिजी में बागेश्वर सनातन मठ का भूमि पूजन किया। बालाजी की कृपा से पूरी दुनिया में सनातन धर्म की ध्वजा लहरा रही है। महाराज श्री का सपना है कि दुनिया भर के सनातन प्रेमी आपस में एक रहें ताकि कोई विधर्मी आंख उठाने से पहले 10 बार सोचे।
जो शैतानों से टकराये उसे हनुमान कहते हैं


4 जून से विदेश यात्रा के तहत वे सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचे जहां 6 से 8 जून तक उन्होंने ब्रिस्बेन में श्री हनुमंत कथा श्रवण कराई। महाराज श्री ने कहा कि जो शैतानों से टकरा जाए वही हनुमान होते हैं। उन्होंने सनातन प्रेमियों से कहा कि वह नाम जब करें और स्वयं को कमजोर ना समझे। महाराज श्री ने एक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जिसे सब्र होता है वही शबरी है। सब्र का फल मीठा होने का मतलब धैर्य न छोड़ें, समय आने पर परिणाम अवश्य मिलेगा।
प्राकृतिक सौंदर्य के साथ आध्यात्मिक चिंतन, संसद भ्रमण
विकृत मानसिकता के लोग सनातन धर्म को नीचा दिखाने की भले ही कोशिश करते हो लेकिन अंत में उन्हें ही मुंह की खानी पड़ती है। बागेश्वर धाम सरकार बालाजी की कृपा से ऐसे लोगों पर तमाचा मारते हुए आगे बढ़ते जा रहे हैं। महाराज श्री ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय कैनबरा पहुंचकर संसद भ्रमण किया। प्राकृतिक सौंदर्य से भरे ऑस्ट्रेलिया के मौसम का भी महाराज श्री ने आनंद उठाया ।उन्होंने आधुनिक गाड़ियों का भी आनंद लिया। महाराज श्री कैनबरा के साथ-साथ सिडनी पहुंच कर गुरु शिष्य मिलन कार्यक्रम मैं उपस्थित हुए उन्होंने सभी शिष्यों को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगल कामना की। उन्होंने हवाई जहाज भी उड़ाया।

दिव्य दरबार में कहा… जिंदा चुड़ैल से सावधान रहो


दिव्य दरबार के माध्यम से महाराज श्री लोगों की दैहिक, दैविक और भौतिक समस्याओं का निवारण कर रहे हैं। विदेशी धरती पर आयोजित दिव्य दरबार में आए एक युवक को वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नसीहत देते हुए महाराज श्री ने कहा कि वह भूत प्रेत की समस्याएं तो हल कर सकते हैं लेकिन ऑनलाइन आने वाली जिंदा चुड़ैल का समाधान नहीं कर सकते। एक युवक को उन्होंने इशारों में समझाते हुए कहा कि वह महिलाओं के चक्कर में न पड़े तभी उसका कल्याण होगा। ऑनलाइन जिंदा चुड़ैल से तात्पर्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को फसाने वाली महिलाओं से है। उन्होंने दरबार में उपस्थित हजारों लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। महाराज श्री दरबार के बीच-बीच सबको गुदगुदाने का भी बंदोबस्त कर देते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह कुसंग से नहीं सत्संग से जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे