पानी के लिए मटके लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
पानी के लिए मटके लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
प्रयागराज: शहर की घनी आबादी वाले इलाकों में पेयजल संकट के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और नेताओं ने विरोध प्रदर्शन कर अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ला को ज्ञापन सौपा। गुरुवार को नगर निगम परिसर स्थित नगर आयुक्त कार्यालय पर बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेसियों ने पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिये खाली मटका लेकर विरोध प्रदर्शन किया। शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी ने बताया की पुराने शहर के करेली स्थित अंधीपुर, एकराम नगर, बक्शी, गड्ढा कालोनी, जे के आशियाना, जफीर की पुलिया आदि क्षेत्रों में एक महीने से पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह ठप है। इस कारण लोगो को रोजाना पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। जिससे घरेलू कामकाज पुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने बताया कि रसूलाबाद, सलोरी, अल्लापुर, दारागंज, बघाड़ा, मम्फोर्डगंज आदि इलाकों में यहां पानी की समस्या दो माह से बनी हुई है। लो प्रेशर के कारण घरों में पानी ठीक से नहीं पहुंच पाता लेकिन एक पखवारे से स्थिति विकराल हो गई है। एक बड़ी आबादी बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान है। नगर निगम से कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं, लेकिन वह भी ऐसी जगह खड़े किए जाते हैं जहां गंदगी के कारण वहां जाना भी मुश्किल होता है। कांग्रेसियों ने अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर जल्द समस्या के समाधान की मांग की।
इस दौरान: शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी, मुकुंद तिवारी, हरिकेश त्रिपाठी, हसीब अहमद, किशोर वार्ष्णेय, जिया उबैद, मानस शुक्ला, अनूप त्रिपाठी, परवेज सिद्दीकी, सुनील पटेल, अरशद अली, राजेश मिश्रा, तबरेज अहमद, भरत पासी, अफरोज अहमद, दीपचंद्र शर्मा, मुख़्तार अहमद, सुधीर यादव, सरताज अहमद, संतोष पाण्डेय, निजाम उद्दीन, अन्नू गुप्ता, मोहम्मद जाहिद, सचिन कुशवाहा समेत आदि लोग मौजूद रहें।