वकीलों के समर्थन में आई कांग्रेस
वकीलों के समर्थन में आई कांग्रेस
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में वकीलों पर पुलिस लाठी चार्ज की घटना के विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट व जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं ने कामकाज बंद कर हड़ताल किया। बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे वकीलों का जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला न्यायलय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष को पत्र सौंपकर पूर्ण समर्थन दिया। कचेहरी परिसर में वकीलों के प्रदर्शन दौरान पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रस्ताव पासकर वकीलों के आंदोलन को अपना समर्थन देने का एलान किया। गंगापार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया की बताया कि पार्टी की रणनीति के अनुसार अधिवक्ताओं की लड़ाई लड़ी जाएगी। जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता रईस अहमद ने कहा की वकीलों के ऊपर की गई पुलिस की बर्बरता से लोगो में आक्रोश है। पार्टी के जिला प्रवक्ता हसीब अहमद ने कहा की दोषी पुलिसकर्मियों को सरकार निलंभन की कार्रवाई अविलम्भ करे। कांग्रेसियो ने एक स्वर में कहा की हापुड़ पुलिस द्वारा जिला न्यायालय के महिला एवं पुरुष अधिवक्ताओं पर बर्बरता से किए गए लाठी चार्ज के विरोध में पिछले 12 दिनों से चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म कराने का भाजपा सरकार तत्काल बात कर सौहार्दपूर्ण रास्ता निकाले।
इस दौरान: आदिवक्ता रमाकांत त्रिपाठी, एहतेशाम अहमद, सुनील यादव, आर०के०पटेल, उमेश मिश्रा, रमेश वर्मा, गोविंद लाल पाण्डेय, मनोज पासी, रजनीश विश्रामदास, परवेज़ अशफाक़ सिद्दीकी, प्रभाकांत त्रिपाठी, भानु कुशवाहा, मो०हसीन, शकील अहमद समेत आदि लोग मौजूद रहें।