October 20, 2025

दबंगों से परेशान प्रधान ने अपनी और परिवार की सुरक्षा की लगाई गुहार

0

दबंगों से परेशान प्रधान ने अपनी और परिवार की सुरक्षा की लगाई गुहार

प्रयागराज। मऊआइमा थाना क्षेत्र में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि एक प्रधान और उसका पूरा परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रधान अफसरी बेगम ने सनसनीखेज आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हिस्ट्रीशीटर इमरान से उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा है।

#हिस्ट्रीशीटर के #दबंगई से #परिवार #परेशान, #पुलिस #मौन

अफसरी बेगम के अनुसार, इमरान पर यूपी से लेकर मुंबई तक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह इस समय जमानत पर बाहर है। आरोप है कि वह उनसे रंगदारी की मांग कर रहा है, उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।

प्रधान ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को कई बार सूचित किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे हिस्ट्रीशीटर का हौसला और बढ़ गया है। उन्होंने प्रधानी चुनाव को लेकर साजिश की भी आशंका जताई और कहा कि कभी भी उनके परिवार पर हमला हो सकता है।

अफसरी बेगम ने मीडिया के माध्यम से पुलिस के आला अधिकारियों से गुहार लगाई कि उनकी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और आरोपी इमरान को जेल भेजा जाए ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे