मंडलीय प्रतियोगिता में तेजपाल के मॉडल को प्रथम स्थान
प्रयागराज। जिला विज्ञान क्लब प्रयागराज द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रयागराज में आयोजित की गई मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में पांच विज्ञान मॉडलों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया हैl
इस प्रतियोगिता में जनपद प्रयागराज प्रतापगढ़ फतेहपुर तथा कौशांबी से जनपदीय प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं ने कल 60 विज्ञान मॉडल प्रस्तुत कियाl इसमें प्रथम स्थान सेंट जेवियर्स हाई स्कूल फतेहपुर के तेजपाल को द्वितीय स्थान महागाव इंटर कॉलेज मजगांव कौशांबी के रोहित कुमार को तृतीय स्थान आरपी रस्तोगी इंटरमीडिएट कॉलेज मालाखारा प्रयागराज की निखिल भारतीयों को प्राप्त हुआ इन छात्रों को रुपए 10000 रुपए 7000 तथा ₹5000 का पुरस्कार स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गयाl राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज के अनंत चतुर्वेदी तथा सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ के कार्तिकेय पाल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ संतान पुरस्कार के रूप में प्रत्येक को ₹2000 का पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गयाl इसकी अतिरिक्त सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर तथा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के पूर्व कुलपति प्रोफेसर पियूष रंजन अग्रवाल जी रहेl अपनी संबोधन में मुख्य अतिथि ने हरित क्रांति से लेकर सूचना क्रांति तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक की क्रांति को भूमंडलीकरण से जोड़कर बतायाl उन्होंने बताया कि भूमंडलीकरण में डिजिटल क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई lउन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा चयनित सभी मॉडलों का अवलोकन किया और उनकी प्रशंसा की
कार्यक्रम केविशिष्ट अतिथि एसोसिएट डीआईओएस श्री अजय कुमार गिरि ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कियाl प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज श्रीमती नीलम मिश्रा द्वारा सभी अतिथियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया गया कोऑर्डिनेटर जिला विज्ञान क्लब डॉ लालजी यादव द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई उनके द्वारा बताया गया की मंडलीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मनोज मिश्रा द्वारा किया गया प्रतियोगिता के निर्णायकों में कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शशिकांत त्रिपाठी ईसीसी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉउमेश कुमार यादव सीएमपी पीजी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार शर्मा तथा ईश्वर शरण पीजी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार रहे। कार्यक्रम में प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश शिक्षक श्री विनय प्रकाश श्रीमती अनीता पांडे श्रीमती संगीता गुप्ता श्रीमती अमृता मिश्रा श्रीमती रीता यादव प्रज्ञा मिश्रा तथा डॉ मधु यादव और अंजली वर्मा सहित जनपद फतेहपुर प्रतापगढ़ तथा कौशांबी के जिला कोऑर्डिनेटर तथा मार्गदर्शन शिक्षक उपस्थित रहे।