फर्जी कर्नल गिरफ्तार, फौज में भर्ती का झांसा देकर कई प्रदेशों में कर चुका था करोड़ों की ठगी
फर्जी कर्नल गिरफ्तार, फौज में भर्ती का झांसा देकर कई प्रदेशों में कर चुका था करोड़ों की ठगी
मेरठ से STF की टीम ने फर्जी कर्नल को गिरफ्तार किया है। आर्मी जैसी वर्दी पहनकर घूमने वाला फर्जी कर्नल अपने बेटे संग नौकरी के नाम पर ठगी करता था। यही नहीं अब तक दर्जनों नौजवानों से करोड़ों की ठगी कर चुका है। सतपाल खुद को कर्नल बताकर रौब गालिब करता है और उसका बेटा अपने पिता को सेना का बड़ा अफसर बताकर लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देता है।बाप बेटे के इस खेल में अब तक दर्जनों युवा शिकार हो चुके थे। आर्मी इंटेलीजेंस के इनपुट पर STF की टीम ने काम करते हुए सत्यपाल को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पाँच ज्वाइनिंग लेटर, सेना की वर्दी और फर्जी पहचान पत्र बरामद हुए हैं। फिलहाल गंगानगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सतपाल सिंह पहले सेना में भर्ती हुआ था 1985 में और बाद में 2003 में ड्राइवर के पद से नियुक्त हुआ था, फिर रिटायर के बाद वो लोगों से सेना में भर्ती कराने के नाम पर पैसे लेता था और उनको फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देता था।लोगों से पैसे लेता था और पैसे लेकर कईयों को फर्जी लेटर भेजता था और आज STF द्वारा गिरफ्तार किया गया है।