पुलिस को देख लुटेरों ने शुरू की फायरिंग पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो लुटेरे घायल
पुलिस को देख लुटेरों ने शुरू की फायरिंग पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो लुटेरे घायल
कौशाम्बी चरवा थाना पुलिस और एसओजी पुलिस को देखकर मंगलवार की भोर लुटेरे गैंग के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की पुलिस की फायरिंग से दो लुटेरे घायल हो गए हैं पुलिस ने घायल दोनों लुटेरों के साथ दो अन्य लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने लूटे गए सोने चांदी के जेवर मोबाइल बैग सहित अन्य सामान बरामद किया है चार दिन पूर्व चरवा थाना क्षेत्र के टीका के पूरा स्थित बाग में सर्राफ़ा व्यापारी अनूप सोनी पुत्र मुन्नीलाल सोनी निवासी समसपुर से लूट की घटना में चारों लुटेरे शामिल थे लूट की रकम का हिस्सा बंटवारा करने के लिए रात में लुटेरे एकत्रित हुए थे जहां पुलिस को देखकर बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दी थी एसओजी प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है और चरवा थाना प्रभारी को छूते हुए गोली निकल गई है। हालांकि इसमें कोई पुलिस वाले घायल नही हुए है लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए के इनाम से पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत किया है पकड़े गए लुटेरों का कई थाना क्षेत्र में पूर्व से हत्या प्राण घातक हमला लूट चोरी विस्फोटक अधिनियम रेप सहित विभिन्न गंभीर अपराधों में लंबा आपराधिक इतिहास है लूट की घटना के खुलासे में सीसीटीवी कैमरे और ऑपरेशन त्रिनेत्र ने पुलिस की मदद की है।घटनाक्रम के मुताबिक चरवा थाना पुलिस को जानकारी मिली कि लूट की रकम के हिस्से बंटवारे के लिए बदमाश एकत्रित हैं पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी चरवा थाना क्षेत्र के गुंगवा बाग के पास एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह और चरवा थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह वा अन्य पुलिसकर्मियों की बदमाशो के साथ मुठभेड़ हो गयी बदमाशों की फायरिंग के बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाना शुरु किया मुठभेड़ में विजय सोनी निवासी रीवा मध्य प्रदेश के हाथ एवम आशीष निषाद निवासी तेलियरगंज प्रयागराज के पैर में गोली लग गयी। वही सूरज पासी निवासी समसपुर चरवा और राहुल पासी गोलमवा पूरामुफ्ती सहित 4 बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। सरार्फा ब्यवसाई से लूट की घटना में अहम भूमिका गांव के अपराधी ने निभाई है।एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चार दिन पूर्व एक सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना हुई थी। जिसमे शामिल बदमाश माल के बंटवारे के लिए एक बाग में एकत्रित हुए थे। सूचना पर एसओजी और थाना पुलिस की टीम ने घेराबंदी की पुलिस को देखकर बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दी जहाँ जवाबी फायरिंग में दो बदमाशो को गोली लगी है। लूट की घटना में शामिल अन्य दो लोगो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इन बदमाशो के पास से लूट का समान सोने चांदी के आभूषण मोबाइल बैग और रुपया एवम इलेक्ट्रानिक तौल मशीन बरामद किया गया है। बदमाशो के पास से अवैध तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किया गया है। घायल बदमाशो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनका इलाज कराने के बाद आगे की विधि कार्यवाई की जायेगी।