December 2, 2024

सरकारी योजनाओ का पलीता लगा रहे है ग्राम प्रधान परसपुर

0

संवाददाता-बजरंगी प्रसाद चौधरी, सिद्धार्थनगर

सरकारी योजनाओ का पलीता लगा रहे है ग्राम प्रधान परसपुर

एक घण्टे के बारिश से परसपुर गांव का मुख्य मार्ग हुआ तालाब मे तब्दील

नाली तो बनाया गया लेकिन ग्राम प्रधान ओर ग्राम सचिव मिलकर किया नाली के नाम पर बंदर बांट

नाली बना पर पानी निकासी की कोई व्यवस्था नही

जल निकासी न होने से ग्रामीण परेशान ग्रामीण के घरो मे पानी घुसने को आतुर

संचारी रोग नियंत्रण का भी ग्राम प्रधान नही दे रहे ध्यान नाली की सफाई न होने से इकठ्ठा हुआ पानी कई बीमारियो के होने का भय

ऐसी दिक्कत हर बरसात मे होती है लेकिन ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के साथ विकासखंड अधिकारी पूरी तरह से मौन

मामला डुमरियागंज विकासखंड के परसपुर गांव का है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे