February 13, 2025

NHAI का इमरजेंसी वाहन गुमटी में घुसा, बुजुर्ग की हुई मौत

0

NHAI का इमरजेंसी वाहन गुमटी में घुसा, बुजुर्ग की हुई मौत

घटना के वक्त अत्याधिक शराब के नशे में था ड्राइवर खाई में जा घुसा वाहन !

महाराजपुर//गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऊजरा गांव में नेशनल हाईवे अथॉरिटी की इमरजेंसी वाहन सेवा 1033 का वाहन अनियंत्रित होकर गुमटी में घुसा गया जिससे गुमटी में चाय एवं किराना की दुकान खोले 65 वर्षीय बुजुर्ग सीताराम कुशवाहा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई हैं प्राप्त जानकारी के मुताबिक सागर कानपुर नेशनल हाईवे रोड किनारे ऊजरा गांव का सीताराम कुशवाहा चेकपोस्ट के समीप चाय गुटका किराना की दुकान संचालित करता था। बुजुर्ग दुकानदार दुकान के पीछे टपरा में सो रहा था आज सुबह 5:00 बजे NHAI का इमरजेंसी डायल 1033 क्रमांक MP16GA1033 बोलेरा कार ने चाय किराना दुकान एवं टपरा में जोरदार टक्कर मार दी टपरा में सो रहे सीताराम कुशवाहा उम्र 65 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई किराना दुकान समान सहित पिकअप वाहन खाई में जा गिरा। मृतक के बेटे मुन्नालाल कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह उनको स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी परिजनों ने डायल 100 को सूचना दी मौके पर डायल 100 पायलट की मदद से गढ़ीमलहरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत्यु होने की पुष्टि की महाराजपुर पीएम हाउस भेजा गया हैं !

*शराब के नशे में था चालक स्थानीय लोगों ने जाम किया हाईवे !*

परिजनों के मुताबिक घटना के समय NHAI के वाहन को चला रहे चालक आनंद भदौरिया शराब के नशे में चूर था जिसके कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया हैं घटना के बाद गुस्साए परिवारजनों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लग गई सूचना पर टीआई सुरभि शर्मा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश दी तब कही जाकर जाम खुल सका मामले में पुलिस ने घटनास्थल से ड्राइवर एवं गाड़ी को जब्त किया हैं पुलिस ने चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी हैं !

*स्थानीय लोगों और ड्राइवरों ने आए दिन चेकपोस्ट के पास होने वाली घटनाओं के लिए RTO प्रभारी एवं चेकिंग दल को ठहराया जिम्मेदार !*

ऊजरा गांव के आगे बने चेकपोस्ट पर मध्यप्रदेश शासन की चेकिंग बंद होने के बाद भी लगातार चेकिंग का खेल चल रहा है इस चेकिंग दल के कारण आए दिन सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में वाहन खड़े हो जाते हैं जिसके कारण आए दिन इस प्रकार की घटनाएं होती हैं स्थानीय लोगों ने भी बताया कि उनके जानवरों को निकालने एवं सहित खेतों पर जाने के दौरान भी उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है ड्राइवरों के मुताबिक आरटीओ चेकपोस्ट प्रभारी मैडम रोजाना सैकड़ो वाहनों को रोक लेती है और उनसे वसूली करती है जिसके कारण जब मैडम लंच ब्रेक पर जाती है तब अचानक बड़ी संख्या में वाहन चालक जल्दी निकलने की होड़ में तेज गति से चलते हैं जिसके कारण दुर्घटनाएं होती है घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरटीओ प्रभारी मैडम एवं चेकिंग दल के खिलाफ जाम लगाकर नाराजगी व्यक्त की है हालांकि प्रदेश में इतना बड़ा आरटीओ घोटाला सामने के आने के बाद भी आरटीओ चेक पोस्ट पर वसूली का खेल बदस्तूर जारी हैं !

*इनका कहना*

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश देकर जाम खुलवाया गया हैं मर्ग कायम करके जांच उपरांत आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं पुलिस नियमानुसार कार्यवाही करेगी !

*सुरभि शर्मा टीआई गढ़ीमलहरा*

घटना की सूचना मिली थी मैं मौके पर पहुंचा था NHAI का वाहन ठेकेदार का अनुबंधित वाहन हैं अनुबंध के अनुसार कार्यवाही की जाएगी संबंधित ड्राइवर को निकलवाने की कार्यवाही की जाएगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे