January 23, 2025

जिलाधिकारी ने महाकुम्भ के दृष्टिगत एयरपोर्ट रोड पर सूबेदारगंज रेलवे सेतु व विभिन्न निर्माण कार्याे का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति का लिया जायजा

0

जिलाधिकारी ने महाकुम्भ के दृष्टिगत एयरपोर्ट रोड पर सूबेदारगंज रेलवे सेतु व विभिन्न निर्माण कार्याे का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति का लिया जायजा

एयरपोर्ट मार्ग पर सूबेदारगंज रेलवे ओवर ब्रिज के कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने मंगलवार को महाकुम्भ -2025 के दृष्टिगत एयरपोर्ट रोड पर हो रहे विभिन्न निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के कार्याे का सेतु निगम व अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य की भौतिक प्रगति का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट से संगम को जोड़ने वाले मार्ग पर निर्माणाधीन सूबेदारगंज रेलवे ओवर ब्रिज के स्टार्ट पॉइंट चौफटका रोटरी और कालिंदीपुरम में ब्रिज के इंड पॉइंट पर निरीक्षण करते हुए सेतु निगम के अधिकारियों से कौन सा कार्य कब तक पूरा कर लिया जाएगा की जानकारी लेते हुए कार्य को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने वहां पर कार्यरत मैनपावर, मशीनरी, मटेरियल की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए पर्ट चार्ट के अनुसार कार्य की भौतिक प्रगति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कार्यों को सयमबद्ध रूप से निर्धारित समय तक पूर्ण करा लिए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों से सर्विस लेन का निर्माण व बाउंड्री बनाये जाने का काम में प्रगति लाने जाने के निर्देश दिए हैं l

जिलाधिकारी ने इसके बाद एयरपोर्ट रोड पर हो रहे सौन्दर्यीकरण, वृक्षारोपण एवं चौड़ीकरण के कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा है। उन्होंने वहां पर सुंदरीकरण हेतु लगाए जा रहे स्तंभ, लाइट पोल व रेलिंग की डिजाइन को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

जिलाधिकारी ने कालिंदीपुरम में सड़क के किनारे लगे हुए बिजली के खंभों को सड़क से और अधिक दूरी पर शिफ्ट करने के लिए कहा है।

उन्होंने पीडब्लूडी एवं पीडीए द्वारा कराये जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को कराये जा रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने थर्ड पार्टी से कार्यों की गुणवत्ता की जांच नियमित रूप से कराते रहने के लिए कहा है l
इस अवसर पर सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक मनोज अग्रवाल, परियोजना प्रबंधक अनिरुद्ध यादव, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता पी के राय, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *