हिमांगी सखी मां का जगदगुरू शंकराचार्य पद पर पट्टाभिषेक, तिलक कार्यक्रम
हिमांगी सखी मां का जगदगुरू शंकराचार्य पद पर पट्टाभिषेक, तिलक कार्यक्रम
प्रयागराज। विश्व की प्रथम पांच भाषाओं की किन्नर कथावाचक महामंडलेश्वर स्वामी हिमांगी सखी मां का पट्टाभिषेक, तिलक कार्यक्रम बुधवार की सुबह 10 बजे से परी अखाड़ा स्थित अरैल आश्रम (नये यमुना पुल के नीचे) में होगा। उसके बाद सनातन हिन्दू जोड़ों यात्रा निकाली जाएगी जो अरैल स्थित नया यमुना पुल से अलोपीबाग मंदिर, लेटे हनुमान मंदिर पर जाकर खत्म होगी। अरैल स्थित परी अखाड़ा आश्रम में शाम चार बजे से भण्डारा शुरू होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे।