October 13, 2024

तनाव रहित संचालन हेतु रनिंग कर्मियों के संग ब्रह्मकुमारी संस्था की संगोष्ठी

0

तनाव रहित संचालन हेतु रनिंग कर्मियों के संग ब्रह्मकुमारी संस्था की संगोष्ठी

प्रयागराज संरक्षित रेल संचालन में लोको पायलट की भूमिका अति महत्वपूर्ण है लोको पायलटो की दक्षता शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही रूपों में चुस्त दुरुस्त होनी चाहिए!
संगोष्ठी में 65 लोको पायलट, सह लोको पायलट एवं 5 मुख्य लोको निरीक्षको ने भाग लिया, ब्रह्मकुमारी संस्था की श्वेता बहन, श्रद्धा बहन एवं कुंदन जी ने विडियो प्रस्तुतिकरण के माध्यम से रनिंग कर्मचारियों के तनाव कम करने के विभिन्न पहलुओं पर वृहद चर्चा की! श्रद्धा बहन ने संगोष्ठी में आये रनिंग कर्मचारियों को तनाव क्या है तथा इसे कैसे कम किया जा सकता है के बारे में समझाते हुए कहानी के माध्यम से जीवन में एकाग्र होकर कार्य निर्वहन के गुर बताये साथ ही कार्यस्थल और घर के मध्य सामंजस्य के लाभ गिनाये! श्वेता बहन ने संगोष्ठी में बोलते हुए रनिंग कर्मचारियों को तनाव को कम करने में समय प्रबंधन का महत्त्व तथा ब्रह्मा कुमारी के इतिहास को बताया! कुंदन जी ने संगोष्ठी में आये कर्मियों को टेंशन की व्याख्या करते हुए बताया कि टेंशन अर्थात 10 बुरी आदते जिसके कारण तनाव उत्पन्न होता है उन आदतों से किस प्रकार बचा जा सकता है इसकी विस्तृत चर्चा कर रनिंग कर्मियों को तनाव मुक्त रहने के गुर सिखाये संगोष्ठी में रनिंग कर्मियों ने प्रश्न मंच के माध्यम से तमाम प्रश्नों का जवाब श्रद्धा बहन ने सहजता पूर्वक देकर सभी का भ्रम दूर किया! कार्यक्रम का संचालन मुख्य क्रू नियंत्रक प्रयागराज वासुदेव पाण्डेय द्वारा किया गया साथ ही साथ रनिंग कर्मियों को संचालन के दौरान एकाग्रचित हो कर गाड़ी संचालन करने व स्वस्थ सहज जीवन में योग, ध्यान की भूमिका को सरलता से समझाया सभी उपस्थित कर्मचरियों ने ऐसे संगोष्ठी की भूरी भूरी सराहना करते हुये प्रति माह कार्यक्रम आयोजित हेतु सलाह दी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे