December 6, 2024

टिकट निरीक्षक ने यात्री का गाड़ी में गिरा स्वर्ण आभूषण वापस सौंपा

0

टिकट निरीक्षक ने यात्री का गाड़ी में गिरा स्वर्ण आभूषण वापस सौंपा

प्रयागराज में दिनांक 11 नवंबर, 2024 को गाड़ी संख्या 11061, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर पवन एक्सप्रेस में अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे गयासुद्दीन के किसी परिवारजन का स्वर्ण पेंडेंट गाड़ी में गिर गया । टिकट निरीक्षक संतोष कुमार तृतीय को गाड़ी में मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन में चेकिंग के दौरान स्वर्ण पेंडेंट मिल गया । इसके संबंध में टिकट निरीक्षक संतोष कुमार तृतीय ने स्टेशन अधिकारियों को अवगत कराया । गायसुद्दीन ने अपने स्वर्ण आभूषण के लिए प्रयागराज जंक्शन पर संपर्क किया। टिकट निरीक्षक संतोष कुमार तृतीय एवं स्टेशन निदेशक/प्रयागराज जंक्शन, वी के द्विवेदी ने यात्री गयासुद्दीन से पूंछताछ कर आश्वस्त होने के बाद एवं आवश्यक कार्यवाही के बाद यात्री को स्वर्ण आभूषण वापस कर दिया । यात्री ने रेल प्रशासन का बहुत ही आभार व्यक्त किया। स्वर्ण आभूषण की अनुमानित कीमत लगभग 40,000/- रुपये बतायी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे