स्पेन में बाढ़ ने कहर, अब तक 95 लोगों की मौत, कई लापता
स्पेन में बाढ़ ने कहर, अब तक 95 लोगों की मौत, कई लापता
स्पेन में बाढ़ ने कहर बरपा दिया है. हालात बद से बदतर हो गए हैं. मूसलाधार बारिश के चलते चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. वहीं बाढ़ के चलते अब तक 95 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच प्रशासन ने स्पैनिश अधिकारियों ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित लोगों से बचाव के दौरान घर पर रहने का आग्रह किया है.अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अब भी कई लोग लापता हैं. बचाव चल के लोगों को खोजने में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि बाढ़ से वालेंशिया शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यहां स्थिति काफी खराब हो गई है.
स्पेन में 3 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
वहीं प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने पूर्वी वालेंशिया और कास्टेलॉन शहर के निवासियों से अनुरोध किया है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहे और आपातकालीन सेवाओं के कॉल का पालन करें. उन्होंने कहा है कि फिलहाल सबसे महत्वपूर्ण बात ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाना है. पीएम ने 3 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
कई लोग अभी भी लापता
बताया जा रहा है कि 1,200 से अधिक सैनिकों की सहायता से जीवित बचे लोगों को खोजने और मलबे से सड़कों को साफ करने के लिए गुरुवार को कस्बों और गांवों की तलाशी ली. वहीं सरकार के मंत्रियों ने चेतावनी दी है कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि कई लोग अभी भी लापता हैं. वहीं बारिश के चलते बचावकर्मियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
भारी बारिश का अलर्ट जारी
इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हा कि कीचड़ से भरी बाढ़ ने कई वाहनों को बहा दिया. लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों की छतों पर चढ़े रहे. कई लोग तेज पानी के बहाव में बह गए तो कई लोग कीचड़ में फंस गए जिससे उनकी मौत हो गई.
परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने सोशल मीडिया पर बताया कि सैकड़ों लोगों को अस्थायी आवास में आश्रय दिया जा रहा है, जबकि सड़क और रेल परिवहन गंभीर रूप से बाधित है. उन्होंने बताया कि मैड्रिड और वालेंशिया के बीच हाई-स्पीड लाइन को फिर से खोलने में तीन सप्ताह तक का समय लग सकता है.