October 25, 2024

अबैध तरह से राजस्व विभाग ग्रामप्रधान के मिली भगत से रास्ता का निर्माण, पीड़ित ने लगाया आरोप

0

अबैध तरह से राजस्व विभाग ग्रामप्रधान के मिली भगत से रास्ता का निर्माण

प्रयागराज। जहाँ योगी सरकार भूमिधरी जमीन पर जबरन कब्जा और सड़क रास्ता निर्माण गलत तरह से न हो इसके लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिया है कि इस तरह के मामले को तत्काल प्रभाव से रोका जाये। लेकिन प्रयागराज जनपद के भगवतपुर ब्लाक के बेगमपुर गांव में अबैध तरह से राजस्व विभाग ग्रामप्रधान के मिली भगत से रास्ता का निर्माण करा रहे है।

दरअसल पीड़ित अभिषेक कुमार सिंह पुत्र स्व० राम बहादुर सिंह निवासी ग्राम-बेगमपुर परगना व तहसील -सदर जनपद-प्रयागराज ने आरोप लगाया कि मेरे जमीन पर ग्रामप्रधान राजस्व विभाग के अधिकारियों से साठ गांठ करके पुलिस बल के साथ जबरन रास्ता बनवा रहे है।

वही पीड़ित ने बताया कि आराजी संo-216 रकबा 06720हे0 भूमिधरी जमीन का संक्रमणीय भूमिधर है तथा उपरोक्त आराजी के भूमिधर के साथ संयुक्त रूपसे काबिज व दखिल है। पीड़ित के अधिवक्ता ने बताया कि उपरोक्त भूमि पर ग्राम उपरोक्त के कुछ आराजक तत्व तथा ग्राम प्रधान आपस में सांठ-गाठ कर पीड़ित के उपरोक्त भूमि पर जबरन सड़क का निर्माण करा रहे हैं। पीड़ित के अधिवक्ता के मुताबिक उक्त लोग कई बार पीड़ित के भूमि पर एकत्रित होकर जबरन रास्ते का निर्माण करने का प्रयास किये जिससे वहां पर विवाद की स्थित उत्पन्न भी हुई है।

पीड़ित अभिषेक कुमार सिंह ने उच्च अधिकारियों से उपरोक्त आराजी सं०-216 भूमिधरी जमीन है जिस पर हम लोग अर्सा पूर्व से काबिज व दखिल है तथा उक्त भूमि पर कभी किसी प्रकार की सड़क इत्यादि नहीं रही है। उक्त ग्राम प्रधान पार्टी बंदी की वजह से गांव के कुछ लोगों को एकजुट कर भूमि पर जबरन सड़क निर्माण करा रहा है। इसकी शिकायत दर्ज कराया लेकिन अभी तक पीड़ित को कोई न्याय नही मिला।

अब देखना है कि किया योगी सरकार के राजस्व विभाग के अधिकारी क्या इस पीड़ित के साथ न्याय करते है या पीडित परिवार न्याय के लिए भटकता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे