नवरात्रि के 9 दिन नौ रंग और 9 भोग माता रानी के नौ स्वरूपों को किस दिन कौन से रंग का लगाएं भोग
नवरात्रि के 9 दिन नौ रंग और 9 भोग माता रानी के नौ स्वरूपों को किस दिन कौन से रंग का लगाएं भोग
प्रयागराज हिंदू धर्म में नवरात्रि का बेहद महत्व है. नवरात्रि के 9 दिनों को बेहद ही पावन और पवित्र माना जाता है. इन नौ दिनों माता के 9 स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. असल में नवरात्रि उन कुछ त्योहारों में से एक है, जिसे पूरे भारत में समान भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है. आज से शरद नवरात्रि शुरू हो गई है. त्योहार के नौ दिनों के दौरान बहुत से लोग उपवास रखते हैं या सात्विक भोजन करते हैं. हर दिन को एक खास रंग दिया गया है जो देवी दुर्गा के एक रूप से जुड़ा होता है. इसलिए जो लोग नवरात्रि का पालन करते हैं, वे हर दिन के हिसाब से उसी रंग के कपड़े और भोजन तैयार करते हैं और देवी दुर्गा को उसका भोग भी लगाते हैं. अगर आप इस नवरात्रि में इस चीज को फॉलो करना चाहते हैं, तो हमने आपको कवर किया है. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं हर दिन के कलर और भोग.
यहां जानें माता के किस रूप को कौन सा भोग लगाते है
1. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इस मां को घी से बनी सफेद चीजों का भोग लगाने का विधान है.
2. शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है. नवरात्रि के दूसरे दिन चीनी या मिश्री का भोग लगाने का विधान है.
3. शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है. तीसरे दिन मां को दूध से बनी चीजों का भोग लगाया जाता है.
4. शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होती है. मां की पूजा करने के बाद उन्हें मालपुआ का भोग लगा सकते हैं.
5. शारदीय नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है. मां को केले का भोग लगा सकते हैं.
6. शारदीय नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा होती है. मां को शहद से बनी चीजों का भोग लगा सकते हैं.
7. शारदीय नवरात्रि के सातंवे दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है. मां को गुड़ से बनी चीजों का भोग लगा सकते हैं.
8. आंठवे दिन महागौरी की पूजा की जाती है. माता को नारियल से बनी चीजों का भोग लगा सकते हैं.
9. शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन माता सिद्धिदात्री को हलवा-पूरी और चने का भोग लगाया जाता है.