पुलिस अफसर पतंग के मांझे से घायल हालत नाजुक
पुलिस अफसर पतंग के मांझे से घायल हालत नाजुक
लखनऊ में पकरी पुल के पास दोपहर एडीजी जोन कार्यालय में तैनात दरोगा अशफाक अली का गला चाइनीज (चीनी) मांझे से कट गया। वह चलती बाइक से गिर पड़े और सड़क किनारे तड़पने लगे। यह देख ट्रैफिक ड्यूटी से लौट रहे दो होमगार्डों ने उन्हें उठाया और लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया। गले में गहरा जख्म होने से दरोगा की हालत नाजुक बताई जा रही है। अशफाक अली कृष्णानगर कोतवाली में सरकारी आवास में रहते हैं। वह एडीजी जोन कार्यालय की ड्यूटी से छूटने के बाद बाइक से आवास पर जा रहे थे। पकरी पुल के पास पतंग का मांझा उनके गले में फंस गया, जिसके खिंचाव से गले में कट लग गया। इससे बाइक बेकाबू हो गई और वह सड़क पर गिर गए। इस बीच ट्रैफिक ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड सुमित कुमार और विकास तिवारी ने तड़पते देखा तो उन्हें उठाया और कृष्णानगर पुलिस को फोन पर सूचना दी। साथ ही दोनों होमगार्ड दरोगा को लेकर लोकबंधु अस्पताल पहुंचे। हालत गंभीर देख उनको भर्ती कर लिया गया। उनका इलाज चल रहा है।