October 14, 2024

बद्रीनाथ के दो तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत, चार धाम यात्रा में अब तक 207 तीर्थयात्रियों की मौत

0

बद्रीनाथ के दो तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत, चार धाम यात्रा में अब तक 207 तीर्थयात्रियों की मौत


देहरादून। उत्तराखंड के पवित्र धाम यात्रा में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बद्रीनाथ यात्रा पर गए दो तीर्थयात्रियों की मौत के मामले सामने आए हैं। शनिवार को बद्रीनाथ मंदिर जाते समय पश्चिम बंगाल के 21 वर्षीय और उत्तर प्रदेश के 88 वर्षीय तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके साथ ही इस साल पवित्र धाम यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या 207 हो गई है। इनमें से ज्यादातर मौतें हृदय और सांस संबंधी बीमारियों के कारण हुई हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पवित्र चार धाम यात्रा के दौरान अब तक हुई मौतों ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल केदारनाथ में 99, बद्रीनाथ में 55, यमुनोत्री में 38 और गंगोत्री में 15 लोगों की मौत हुई है। पिछले साल यात्रा के दौरान करीब 200 लोगों की मौत हुई थी। अधिकारियों ने चिंता जताई है कि अगर तीर्थयात्रियों ने स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन नहीं किया तो जानमाल की हानि और बढ़ सकती है।
बद्रीनाथ यात्रा इस साल नवंबर तक चलेगी। शीतकाल के लिए बद्रीनाथ के कपाट बंद होने के साथ ही चार धाम यात्रा का समापन होगा। बद्रीनाथ के कपाट हर साल भाई दूज के दिन बंद हो जाते हैं। इस साल भाई दूज 3 नवंबर को है। ऐसे में यात्रा में अभी एक महीने से ज्यादा का समय बचा है। ऐसे में मौतों की बढ़ती संख्या चिंता बढ़ा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे