October 13, 2024

प्राथमिक चिकित्सा CPR से लोगों को मौत के मुंह से बचाया जा सकता :- राजीव गौतम

0

प्राथमिक चिकित्सा CPR से लोगों को मौत के मुंह से बचाया जा सकता :- राजीव गौतम

*एक दिवासीय प्राथमिक चिकित्सा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

प्रयागराज जीवन रक्षक कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन यानी हृदय फेफड़े का पुनर्जीवन है जिसे CPR कहते हैं ।
आपके द्वारा समय पर प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करके लोगों को मौत के मुंह से बचाया जा सकता है। ऑल इंडिया वूमेन कॉन्फ्रेंस सुबोधिनी सिटी ब्रांच इलाहाबाद द्वारा टैगोर टाउन स्थित डॉ सी पी शर्मा क्लासेस में आयोजित एक दिवासीय प्राथमिक चिकित्सा जागरूकता कार्यक्रम में डॉ राजीव गौतम ने CPR के बारे में सचित्र जानकारी देते हुए कहा कि CPR द्वारा रुकी सांसों को एवं हृदय गति को पुन र्जीवित किया जा सकता है । डॉ शांति चौधरी ने विषय परिवर्तन करते हुए कहां की बिना भोजन के एक मात्र बिना जल के एक सप्ताह तक जिया जा सकता है लेकिन बिना ऑक्सीजन के ऋण पर भी जीना मुश्किल सेवा हमारा सबसे बड़ा धर्म है दुर्घटनाग्रस्त लोगों को नजर अंदाज न करें बल्कि बेहोश व्यक्ति को CPR एवं प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर जीवन रक्षा में सहायक बन सकते हैं । राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सिविल डिफेंस के स्टाफ ऑफिसर रवि शंकर द्विवेदी ने प्राथमिक चिकित्सा फर्स्ट एड के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी उन्होंने बताया प्राथमिक चिकित्सा किसी भी व्यक्ति को चोट लगने के तत्काल बाद उसी स्थान पर चिकित्सा व देख भाल से व्यक्ति की विकलांगता व बुरे प्रभाव को कम करने के साथ उसकी जान बचाई जा सकती है, आप सभी सिविल डिफेन्स द्वारा प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण ले सक्ते है। डा० सीपीशर्मा का सचिव ज्योति श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया । इस दौरान सिविल डिफेंस के नागेंद्र अस्थाना यमुनोत्री गुप्ता डॉ गीत कौर सुषमा रति प्रिया नारायण राज लक्ष्मी शुक्ला डॉ लक्ष्मण शुक्ला सहित छात्र छात्राये लाभांवित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे