October 14, 2024

गांव में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ अनुज सिंह का अंतिम संस्कार, डकैती कांड में था आरोपी

0

गांव में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ अनुज सिंह का अंतिम संस्कार, डकैती कांड में था आरोपी

सुल्तानपुर मुठभेड़ में मारे गए सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी बदमाश अनुज प्रताप सिंह का दोपहर पैतृक गांव जनापुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। इस दौरान गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। एहतियातन अभी भी गांव में पुलिस तैनात है। मोहनगंज थाना क्षेत्र के जनापुर गांव निवासी अनुज प्रताप सिंह उन्नाव जनपद में एसटीएफ से मुठभेड़ में मारा गया था। वह सुल्तानपुर सराफा कारोबारी के यहां पड़ी डकैती का आरोपी था। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की देर शाम अनुज का शव गांव लाया गया था। गांव में रात को भी पुलिस तैनात की गई थी। आज दोपहर के करीब परिजनों ने उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उसकी शव यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इस घटना को लेकर लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। घटना को लेकर कुछ लोगों में नाराजगी भी दिखी। कई लोग दबी जुबान कह रहे थे कि अनुज पर चंद मुकदमें थे। कई अन्य अपराधियों पर बड़े मुकदमें हैं, फिर भी उन पर ऐसी कार्रवाई नहीं हो रही है। गांव में सन्नाटा छाया है। एक-दो घरों के बाहर कुछ लोग बैठे नजर आए। सभी आपस में इस घटना को लेकर चर्चा कर रहे थे लेकिन इस बाबत पूछने पर अधिकतर लोग या तो चुप्पी साध ले रहे थे या फिर घटना को गलत बता रहे थे। शव के अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस ने भी तैयारी कर रखी थी। शव जब घर से निकला तो गांव में काफी पुलिस बल लगा दिया गया। हालांकि परिजनों ने शांतिपूर्ण ढंग से शव का अंतिम संस्कार कर दिया। एसओ राकेश सिंह का कहना है कि अनुज के शव का शांतिपूर्ण ढंग से अंतिम संस्कार किया गया है। माहौल शांत है। एहतियात के तौर पर कुछ पुलिसकर्मियों को गांव में लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे