October 22, 2024

8 वीं पास श्रमिक के बैंक खाते में आए अचानक 200 करोड़ रुपये, कहा कि लगता है मेरे अच्छे दिन आ गए

0

8 वीं पास श्रमिक के बैंक खाते में आए अचानक 200 करोड़ रुपये, कहा कि लगता है मेरे अच्छे दिन आ गए

प्रयागराज कहते हैं ना जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है ऐसा ही एक मामला हरियाणा राज्य के बरेला गांव निवासी मजदूरी करने वाले कक्षा आठवीं पास विक्रम के खाते में अचानक से 200 करोड रुपए आ गए तो उसके मुंह से बार-बार ही निकला लगता है मेरे अच्छे दिन आ गए लेकिन उसे क्या पता था कि उसके बुरे दिनों की शुरुआत हो गई है। आठवीं पास श्रमिक के बैंक खाते में 200 करोड़ रुपये आ गए। उसे इसकी जानकारी उस समय मिली, जब यूपी पुलिस पूछताछ के लिए उसके घर पहुंची। उसका पूरा परिवार अचंभित है कि किसने व क्यों इतनी राशि डाली है। परिवार ने फ्राॅड का अंदेशा जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। श्रमिक ने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम मनोहर लाल खट्टर, डीजीपी सहित पुलिस के आला अधिकारियों को ट्विट कर जानकारी दी। उसने आनलाइन एफआईआर दर्ज कर पुलिस अधिकारियों को मेल पर भी जानकारी भेजी है। जिला पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है।बेरला गांव निवासी विक्रम 8वीं पास है और दो माह पहले नौकरी करने पटौदी क्षेत्र में गया था। वहां उसने एक्सप्रेस-20 नामक कंपनी में बतौर श्रमिक ज्वाइन किया। विक्रम के भाई प्रदीप के अनुसार खाता खुलवाने के लिए विक्रम से दस्तावेज लिए गए और बाद में उसका खाता रद्द होने की बात कहकर उसे नौकरी से निकाल दिया गया। वहां विक्रम ने करीब 17 दिन काम किया। यूपी पुलिस आने के बाद बैंक में जानकारी ली तो पता चला कि विक्रम के खाते में 200 करोड़ रुपये की ट्रांजेक्शन हुई है। युवक विक्रम के भाई प्रदीप और मां बीना देवी के अनुसार, जिस खाते में पैसे आए हैं वह यश बैंक का है और इस राशि को होल्ड किया गया है। खास बात ये है कि ये राशि डालने के लिए जितनी भी ट्रांजेक्शन हुई हैं उन ट्रांजेक्शन की राशि के सभी अंक 9 ही हैं।,
यूपी पुलिस के जांच अधिकारी बिरेंद्र सिंह से मीडिया ने इस मामले में पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि ज्वेलर्स को पैसे भेजने के मामले में जांच के लिए बेरला गांव में आए थे, लेकिन विक्रम के खाते के बारे में जानकारी नहीं दे सकते। इधर, बाढड़ा थाना प्रभारी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही। डीएसपी अशोक कुमार ने मामले को लेकर मीडिया से दूरी बनाए रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे