January 23, 2025

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीत के बाद गाजीपुर के ताईक्वांडो टीम की घोषणा, चंदौली में आयोजित प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा

0

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीत के बाद गाजीपुर के ताईक्वांडो टीम की घोषणा, चंदौली में आयोजित प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा

सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी परिसर में एक दिवसीय अंतर्जनपदीय स्कूली ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लच्छीपुर स्थित श्री बेनी सिंह इंटर कॉलेज में होने वाली इस प्रतियोगिता को स्कूल प्रबंधन ने गैबीपुर में आयोजित कराया। जिसमें जिले के विभिन्न माध्यमिक व बेसिक विद्यालयों के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग कराया। माध्यमिक शिक्षा खेलकूद परिषद के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में मंडलीय टीम का गठन किया गया। गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अब्दुल मलिक खान ने अपनी तकनीकी टीम के साथ प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में महती भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में बालकों के 14 वर्षीय आयु वर्ग के विभिन्न भार वर्गों में यश प्रजापति, रवि यादव, आकाश कुमार व बालिकाओं के वर्ग में शगुफ्ता अली हैदर ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालकों के 17 वर्ष वर्ग में अतुल यादव, शिवांशु कुशवाहा, आकाश कन्नौजिया, प्रतीक मौर्य, दीपक कुमार, शुभम यादव, विजय यादव व ऋषभ मोहन यादव और बालिका वर्ग में नन्दिनी गुप्ता व आयुषी सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। 19 वर्ष आयु में प्रांशु शर्मा और अखिल यादव ने अपने-अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य ओंकार नाथ मिश्र ने कहा कि चयनित खिलाड़ी 9 सितंबर को चंदौली में आयोजित मंडलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जिले का नेतृत्व करेंगे। इस मौके पर डॉ. सचिन सिंह, पंकज दुबे, पंकज यादव, विपुज कुशवाहा, खुशी मोदनवाल आदि रहे। अंत में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के प्रबंध निदेशक अमित सिंह बंटी ने आभार ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *