सलोरी दाधिकंदो मेले में भीड़ नियन्त्रण में तैनात रहेंग सिविल डिफेन्स के जवान
सलोरी दाधिकंदो मेले में भीड़ नियन्त्रण में तैनात रहेंग सिविल डिफेन्स के जवान
7 सितम्बर को सलोरी दधिकंदो मेले में सिविल डिफेन्स लगायेगा सहायता शिविर
प्रयागराज सिविल डिफेन्स प्रखण्ड कर्नलगंज पोस्ट 3 की आवश्यक बैठक आगामी 7 सितम्बर को दाधिकांधो मेला के सकुशल आयोजन के सन्दर्भ में आज दिनांक 1 सितंबर 2024 को कर्नलगंज वार्डेन पोस्ट 3 कार्यालय पर बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता स्टाफ ऑफिसर श्री रवि शंकर द्विवेदी सर द्वारा की गई। आगामी मेले के दृष्टिगत मेले में भीड़ नियन्त्रण व सुचारू रूप से संपन्न कराने प्रशासन का सहयोग करने एवम् नई भर्ती, नवीकरण, आगामी महा कुंभ मेले जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में घटना नियन्त्रण अधिकारी मार्कडेय राय पोस्ट वार्डेन प्रमोद यादव भोलेश्वर उपाध्याय, चेतन आर्या व अन्य वार्डन उपस्तिथि रहें।