December 6, 2024

“मम्मी! माफ कर देना, सट्टेबाजों ने बर्बाद कर दिया, बीवी का ध्यान रखना

0

“मम्मी! माफ कर देना, सट्टेबाजों ने बर्बाद कर दिया, बीवी का ध्यान रखना

बरेली। बरेली में सट्टेबाजों के जाल में फंसकर ₹18 लाख गंवा चुके एक युवक ने गहरे सदमे में विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल में इलाज के बाद अब हालत खतरे से बाहर है। उसका उपचार चल रहा है।युवक की जेब से एक पर्ची भी मिली है। इसमें क्रिकेट लीग के ऑनलाइन सट्टे में 18 लाख रुपये गंवा चुकने की बात लिखी है और मां से माफी भी मांगी है‌। सट्टेबाजों ने उसे बर्बाद कर दिया।
शहर के सुदामा नगरी निवासी अंकित को बृहस्पतिवार सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे लेकर आए दोस्त ने बताया कि अंकित ने कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया है। अंकित की जेब से एक पर्ची भी बरामद हुई है, जिसमें उसने लिखा है कि वह ऑनलाइन बुकिंग कर क्रिकेट लीग में सट्टा लगाने वालों के चंगुल में फंस गया था। मां और पत्नी के जेवर बेचकर उसने 18 लाख रुपये सट्टेबाजों को दे दिए।चार-पांच महीने सट्टेबाजों ने उसे कमाई भी कराई। इसके बाद रुपये देना बंद कर दिया। कर्ज में डूबने और रोटी तक को मोहताज हो जाने पर वह सट्टेबाजों से मिला और अपने रुपये मांगे तो उन्होंने उसे खूब पीटा और मोबाइल छीनकर सट्टे वाले गेम की उसकी आईडी भी डिलीट कर दी। अंकित ने लिखा-“मां मुझे माफ कर देना। मैं आपको कोई खुशी नहीं दे सका। मेरी पत्नी का ख्याल रखना।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे