February 9, 2025

पेरिस ओलंपिक मेडल के बाद फिर दोहरी खुशी, करमपुर गांव के ओलंपियन राजकुमार व उत्तम का चैंपियंस ट्रॉफी में चयन

0

पेरिस ओलंपिक मेडल के बाद फिर दोहरी खुशी, करमपुर गांव के ओलंपियन राजकुमार व उत्तम का चैंपियंस ट्रॉफी में चयन


गाज़ीपुर सैदपुर बीते दिनों पेरिस ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक जिताने वाली भारतीय टीम के सदस्य करमपुर निवासी राजकुमार पाल व करमपुर स्टेडियम के खिलाड़ी रहे ललित उपाध्याय की उपलब्धि पर सैदपुर के लोग अभी फूले नहीं समा रहे थे कि एक बार फिर से जिले के लिए दोहरी खुशी आई है। आगामी 8 सितंबर से शुरू हो रहे हॉकी के पुरूष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के लिए राजकुमार व उत्तम सिंह को चयनित किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने जा रही भारतीय टीम के सदस्य के रूप में ओलंपियन राजकुमार पाल सहित भारतीय जूनियर हॉकी टीम के कप्तान उत्तम सिंह चुने गए हैं। दोनों खिलाड़ी करमपुर गांव निवासी हैं और करमपुर के मेघबरन सिंह स्टेडियम से हॉकी का ककहरा सीखा है। ओलंपिक मेडल के बाद सैदपुर को मिली इस दोहरी खुशी के बाद पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। सभी को पूरी उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर एक बार फिर से सैदपुर के ये होनहार पूरे देश का नाम रोशन करेंगे। बहरहाल, इस चैंपियंस ट्रॉफी में अब भारतीय टीम के साथ ही विशेष रूप से करमपुर गांव निवासी सैदपुर क्षेत्र के इन दोनों खिलाड़ियों पर हर किसी की नजरें टिक गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *