October 22, 2024

अधिवक्ताओं ने प्रमुख सचिव व डीजीपी का पुतला फूंका, सरकार से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

0

अधिवक्ताओं ने प्रमुख सचिव व डीजीपी का पुतला फूंका, सरकार से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज जिला मुख्यालय पर स्थित जिला न्यायालय में आज मातृ संस्था बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार सोनभद्र बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओ पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव व डीजीपी का पुतला फूंका गया। पुतला फूंक कर अधिवक्ताओ द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की साथ ही वकीलों के सुरक्षा के लिए राजस्थान सरकार द्वारा लागू प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरन्त प्रदेश में भी लागू करने की मांग किया।

 

सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक एड. की अध्यक्ष व महामंत्री आनन्द कुमार मिश्र एड. के संचालन में अधिवक्ता के हित में मांगो के समर्थन में न्यायालय परिसर का भ्रमण करते हुए प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश व पुलिस महानिदेशक का पुतला फूंका गया । वही अधिवक्ताओ के हित में विभिन्न मांगो को जल्द पूरा कर दोषी पुलिसकर्मियों के ऊपर शक्त कार्यवाही करने की बात अधिवकताओ ने कही। अधिवकताओं ने कहा हमारी मांग निम्नवत हैं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हापुड़ का अविलंब स्थानांतरण किया जाय, दोषी पुलिस कर्मियों जिन्होंने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया है तथा महिला अधिवक्ताओं को भी पीटने का कार्य किया है, उनपन मुकदमा दर्ज हो, प्रदेश भर में अधिवक्तावो के विरुद्ध पुलिस ने मनगढंत झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमें दर्ज किये है, उन्हें तत्काल वापस किया जाय, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरन्त प्रदेश में लागू किया जाय।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे