October 13, 2024

भारत में अब फिर जानलेवा बर्ड फ्लू की दस्तक, इस राज्य में दो दिन में मार दी गईं पांच हजार मुर्गिया

0

भारत में अब फिर जानलेवा बर्ड फ्लू की दस्तक, इस राज्य में दो दिन में मार दी गईं पांच हजार मुर्गिया

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर जानलेवाबर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। इस बार पूर्वी राज्य ओडिशा में बर्ड फ्लू का प्रकोप देखा जा रहा है। यहां बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए दो दिन में पांच हजार मुर्गियों को मार दिया गया
ओडिशा के पुरी जिले के पिपिली क्षेत्र में एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू के एच5एन1 स्वरूप का पता चलने के बाद पिछले दो दिन में 5,000 से अधिक मुर्गियों को मार दिया गया है। राज्य पशु चिकित्सा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिपिली के एक पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की सामूहिक मौत के बाद विभागीय टीम ने संक्रमण की आशंका वाली मुर्गियों के नमूने लेकर परीक्षण को भेजे थे। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और उस और इलाके के अन्य पोल्ट्री फार्मों में बीमार मुर्गियों को मारने का अभियान शुरु कर दिया।राज्य पशु रोग नियंत्रण मामलों के अतिरिक्त निदेशक जगन्नाथ नंदा ने बताया कि दो दिन में पांच हजार संक्रमित मुर्गियां मारी गई हैं। पिपिली में कुल 20,000 मुर्गियों को मारने सा लक्ष्य है। प्रभावित मुर्गी पालकों को उचित मुआवजा भी दिलाया जाएगा। पशुपालन एवं पशु चिकित्सा सेवाओं के संयुक्त निदेशक मनोज पटनायक ने बिल्कुल भी नहीं घबराने और सभी एहतियाती उपाय पूरी तत्परता से अपनाने की अपील भी की है। बतायी- पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी पक्षियों को मारने की तैयारी है। साथ ही संक्रमण वाले फार्मों में अगले मांच महीने तक मुर्गियां रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे