October 13, 2024

जेल में जन्में कन्हाई, सभी ने दी बधाई बंदियों ने सजाई सुंदर झांकियां रखा व्रत

0

जेल में जन्में कन्हाई, सभी ने दी बधाई बंदियों ने सजाई सुंदर झांकियां रखा व्रत


प्रयागराज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर केंद्रीय कारागार नैनी और जिला जेल नैनी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाई गयी। जेल के बंदियों ने सुंदर झांकियां सजाई। जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक व जिला जेल की अधीक्षिका ने जेल के अंदर मंदिर में भगवान की विधि विधान से पूजा अर्चना की।
पूरे देश में जहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है, वहीं प्रयागराज के नैनी सेन्ट्रल जेल और जिला कारागार में भी जन्माष्टमी पर्व मनाई गयी। सुबह से ही बंदियों में खासा उत्साह देखने को मिला। बंदियों ने जेल के अंदर फूल-पत्तियों और रंगो के सहारे सुंदर झांकियां सजाई। सेंट्रल जेल के सभी सर्किलों में साज सज्जा किया गया। सर्किलों में बंदियों ने कारागार, गोकुल गांव, भगवान विष्णु की आकृति को जमीन पर उकेरा था। जेल परिसर में बंदी पूरे दिन भक्ति में सराबोर रहे।
सेंट्रल जेल के वरिष्ठ से जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल ने बताया कि परंपरागत तरीके से सेंट्रल जेल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई है। बंदियों का खासा उत्साह रहा है। वहीं जिला कारागार के जेलर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नवनिर्मित जिला कारागार में पहली बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई है। इस मौके पर बंदियों ने सुबह से ही मेहनत करके सुंदर झांकियां सजाई है। सेंट्रल जेल और जिला जेल में अधिकतर बंदियों ने व्रत भी रखा है, जिनके फलाहार की भी व्यवस्था की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे