October 14, 2024

नव चनयित राजकीय कर्मचारी, सैनिक, शिक्षक, प्रतिभावान विद्यार्थियों का अभिनंदन

0

 

नव चनयित राजकीय कर्मचारी, सैनिक, शिक्षक, प्रतिभावान विद्यार्थियों का अभिनंदन

राजसमंद जिले के भीम उपखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर में सरपंच प्यारी कुमारी चौहान के सानिध्य, सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापक चुन्ना सिंह चौहान की अध्यक्षता तथा स्वतंत्रता सेनानी सूबेदार रूप सिंह के मुख्य आथित्य में मण्डावर सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या संगीता मीना, प्राध्यापक डाउसिंह मालावत, गणेश लाल प्रजापत, जोरावर सिंह, समेलिया सरपंच गीता देवी थे ।

कार्यक्रम में सैनिक, पूर्व सैनिक, शिक्षक, चिकित्सक, राजकीय कर्मचारी अन्य राजकीय सेवा में चयनित युवाओं सहित कॉलेज शिक्षा, बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहे सम्मान पत्र व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया । अतिथियों का स्वागत चुन्ना सिंह चौहान, लक्ष्मी देवी, सरपंच प्यारी कुमारी चौहान, नर्सिंग अधिकारी राजेन्द्र सिंह, राशन डीलर भागवंत चौहान, ललित किशोर सिंह, पटवारी मिठू सिंह पुरण सिंह डूंगावत, प्रेम सिंह सोमेश्वर ने किया।
कार्यक्रम संयोजक जसवन्त सिंह लोको पायलट ने अतिथियों का स्वागत उदबोधन देते हुए मण्डावर की विरासत, सरकारी नोकरियों में मण्डावर की भागीदारी, देश की सीमाओं पर रक्षा करने वाले जांबाजों के बारे में अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि डाउसिंह मालावत ने संबोधित करते हुए कहा कि मण्डावर की पहचान प्रदेश ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम कर रहा है और नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है । इसके लिए ग्राम पंचायत के निवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन पटवारी मिठू सिंह चौहान व लोको पायलट जसवंत सिंह चौहान ने किया।
समारोह में आभार जताते हुए सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने कहा कि आज सम्मानित होने वाली प्रतिभाएं हमारे मण्डावर के गौरव को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा रही । हम इनके ऋणी हैं।

सैनिकों को मण्डावर शौर्य रत्न से सम्मान

समारोह में देश की सीमाओं पर अदम्य साहस, पराक्रम के लिये कैप्टन गणेशसिंह , मास्टर चीप पेटी ऑफिसर वीरम सिंह सिरोला, चीप पेटी ऑफिसर पन्ना सिंह रावली, विक्रम सिंह रावली, सूबेदार पूरन सिंह उप प्रधान, थानेदार लाल सिंह डुम, सूबेदार दौलत सिंह नामाकाकर, सूबेदार पन्ना सिंह पीथड़ा, हवलदार विरद सिंह बामनिया, हवलदार इंद्र सिंह चतरपुरा, नाहर सिंह बादरिया, हवलदार पूनम सिंह चौड़ा, पुलिस अधिकारी उदय सिंह ढ़ाक, गणेश सिंह धाड़ियात, हवलदार गोपाल सिंह पीथड़ा, कमांडो तिलोक सिंह, हवलदार मोहन सिंह डूंगावत, अशोक सिंह , हितेश सिंह सहित कुल 47 सैनिकों को मण्डावर शौर्य रत्न से सम्मानित किया गया।

मण्डावर शिक्षक रत्न से सम्मान

समारोह में प्रधानाचार्या संगीता , उप प्रधानाचार्य पारस मल प्रजापति, गणेशलाल प्रजापत, चुन्ना सिंह चौहान, जगदीश चावला, भंवर सिंह चौहान, रमेश सिंह रोहिड़ा, राजेन्द्र सिंह नामाकाकर, मेघ सिंह बामनिया, चंदन सिंह बामनिया, शारीरिक शिक्षक बलवंत सिंह , वस्तु सिंह, सुल्तान सिंह, धमेंद्र सिंह, शभु दयाल टांक, रविन्द्र सिंह, राजकुमार, प्रताप सिंह, जयदीप सिंह समेत 54 शिक्षकों को शिक्षक रत्न से नवाजा गया।

इनको किया डायमंड रत्न से सम्मानित

समारोह में पटवारी मिठू सिंह चौहान, डॉ उमराव सिंह, नर्सिंग अधिकारी राजेन्द्र सिंह महागुरू, पारस रावल, फार्मासिस्ट शुभम चौहान, प्रेम सिंह सोमेश्वर, मन्ना सिंह बीएसएनएल, उप निदेशक कान सिंह , लाइनमेन वीरेंद्र सिंह, जीवन सिंह, दिलीप सिंह, पशु चिकित्सक नरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह रेलवे, कान सिंह रेलवे, राशन डीलर छगन लाल , भागवंत चौहान, लुम्ब सिंह डायमंड, कनिष्ठ लिपिक शांता कर्णावट, रीना चौहान, ललित किशोर सिंह समेत 85 महानुभावों को मण्डावर डायमंड रत्न से संम्मानित किया।

इनको किया नारी शक्ति से सम्मान

कार्यक्रम में नारी शक्ति से लक्ष्मी देवी, आशा देवी नामाकाकर, संतोष देवी सिरोला, मीना देवी सिरोला, उर्मिला देवी नामाकाकर, कृष्णा देवी पीथड़ा, चंचल भंडारी, रोशना देवी कनियात, मीरा देवी , कंचन देवी पंवार, कौशल्या देवी, मनीषा चौहान, मंजू देवी रावली, सुशीला देवी रोहिड़ा, पुष्पा देवी रोहिड़ा, भंवरी देवी बामनिया, आशा देवी बामणिया, नर्बदा देवी खजुरिया, दर्शना देवी आंदडाई, गीता देवी सालवी, भगवती देवी ढ़ाक, मैना देवी ढ़ाक सहित कुल 42 महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।

यह रहे उपस्थित
समारोह में उप सरपंच सुभाष सिंह, दुद सिंह मेघावत, प्रभु सिंह, गणेश सिंह, मिठू सिंह, खंगार सिंह, बालूराम, भगवान सिंह, टिल सिंह, मिठू सिंह पातलात, डाउ सिंह पातलात, आशा सिंह , खीम सिंह, नरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, पृथ्वीसिंह, लोकेंद्र सिंह, शेर सिंह, सोहन सिंह, किशन सिंह, घीसा सिंह, देवी सिंह, चुन्ना सिंह, राजेन्द्र लौहार समेत हजारों नर-नारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे