फोन पर सारा खेल 32 पुरूष 1 महिला बेचा जाता सुनहरी रात का सपना
फोन पर सारा खेल 32 पुरूष 1 महिला बेचा जाता सुनहरी रात का सपना
मुंबई। इन दिनों ड्रग्स की दुनिया में कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं. ड्रग्स माफिया लोगों को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ढकेलने के लिए तमाम तरह के ड्रग्स मार्केट में ला रहे हैं।लोगों को फंसाने के लिए अब इंटरनेट का भी उपयोग किया जा रहा है। ड्रग्स से ही जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल रायगढ़ पुलिस ने देर शाम अलीबाग के एक रिसॉर्ट से अवैध रूप से संचालित हो रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस फर्जी कॉल सेंटर से अमेरिकी नागरिकों को सेक्स ड्रग्स बेचा जा रहा था।कॉल सेंटर के करीब 33 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. VOIP और अन्य माध्यमों से इंटरनेट कॉल का उपयोग करके अमेरिकी नागरिकों से संपर्क किया जाता था और उन्हें सेक्स उत्तेजना दवाएं बेचने की पेशकश करके उनसे पैसे ठगे जा रहे थे. यह ड्रग्स अमेरिका में बैन होता था. रायगढ़ के एसपी सोमनाथ घर्गे ने बताया कि अलीबाग पुलिस को सूचना मिली थी कि अलीबाग तालुका के परहुर गांव में नेचर एज रिसॉर्ट में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है।इंस्पेक्टर केपी सेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रिसॉर्ट पर छापा मारा, जहां कॉल सेंटर में काम करने वाले 32 पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया गया. कॉल सेंटर का संचालन रोहित बुटाने नामक व्यक्ति कर रहा था, जिसकी तलाश की जा रही है। कॉल सेंटर के कर्मचारी अमेरिकी नागरिकों से संपर्क करते थे और खुद को अमेरिकी फार्मा कंपनी का प्रतिनिधि बताते थे।वे वियाग्रा, सियालिस और लिविट्रो जैसी सेक्स उत्तेजक दवाइयां बेचने की पेशकश करते थे. इसके बाद आरोपी गिफ्ट कार्ड के जरिए भुगतान स्वीकार करते थे. इसके बाद कर्मचारी गिफ्ट कार्ड की रकम को भारतीय मुद्रा में भुनाते थे और हवाला के जरिए मुख्य आरोपी बुटाने को ट्रांसफर कर देते थे।