परीक्षा को सकुशल निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक पुलिस अधिकारीगण तत्परता एवं सतर्कता के साथ जिम्मेदारियों का करें निर्वहन–डीएम एसपी
परीक्षा को सकुशल निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक पुलिस अधिकारीगण तत्परता एवं सतर्कता के साथ जिम्मेदारियों का करें निर्वहन–डीएम एसपी
कौशाम्बी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उदयन सभागार में पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 के सम्बन्ध में सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, स्टैटिक पुलिस मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं सहायक केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की गई।बैठक में बताया गया कि उप पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23, 24 एवं 25 अगस्त 2024 तथा 30 एवं 31 अगस्त 2024 को दो पालियों (प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक एवं अपरान्ह 03 बजे से सायं 05 बजे तक) में जनपद में 11 परीक्षा केन्द्रों पर कराया जाना प्रस्तावित हैं। परीक्षा को सुचितापूर्ण, सकुशल एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए शासनादेश एवं भर्ती बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, स्टैटिक पुलिस मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं सहायक केन्द्र व्यवस्थापक एवं परीक्षा सहायक की नियुक्ति की गई हैं। परीक्षा सुचितापूर्ण संपन्न कराने के सम्बन्ध में केन्द्र व्यवस्थापकों एवं सहायक केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि परीक्षा से संबंधित प्रश्न पुस्तिकाओं को परीक्षा के दिन कंट्रोल रूम से प्राप्त करने तथा परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचाने एवं लाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त सहायक केन्द्र व्यवस्थापक की तैनाती परीक्षा केन्द्रवार की गई है।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को परीक्षा सुचितापूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि यह परीक्षा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं हैं। उन्होंने सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, स्टैटिक पुलिस मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक को आपस में समन्वय बनाकर अपने दायित्वों एवं कर्तब्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष, सुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करायी जाय। भर्ती बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दियें। उन्हांने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर सीटिंग प्लान के अनुसार कैमरा लगना है, जिसे 21 अगस्त तक सक्रिय कर दिया जायेंगा। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लगाये गये सभी मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यस्थापक निर्देश पुस्तिका का गंभीरता से अध्ययन कर लें, किसी भी भ्रम की स्थिति में उसे अभी से क्लियर कर लें।पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र का मूवमेन्ट प्रशासन/पुलिस की निगरानी में होगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरों की उचित व्यवस्था की गई है।बैठक में अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुखराज बन्धु सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे