September 21, 2024

78 वां स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पथ विक्रेताओ को बांटे तिरगें झंड़े

0

78 वां स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पथ विक्रेताओ को बांटे तिरगें झंड़े

*मेरी माटी मेरा देश,मिट्टी को नमन वीरो का वंदन हर दुकान तिरगां का संकल्प*

*15 अगस्त आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन तिरंगा मोटरसाइकिल रैली निकालेगा*

प्रयागराज, आजादी का अमृत महोत्सव *मेरी माँटी मेरा देश,मिट्टी को नमन वीरो का वंदन हर ठेले पर लहरायेगा तिंरगां*।   आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी मो० अनस अरविन्द यादव मुकेश सोनकर रंजीत दास के साथ कटरा सिविल लाइंस ममफोडगंज फाफामऊ तेलियरगंज में फुटपाथ दुमानदारो को तिरंगा झन्डा बांटे। यूनियन 15 अगस्त को सिविल लाइन्स पत्थर गिरिजा घर एक बजे दिन में तिरंगा मोटरसाइकिल यात्रा निकालेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *