November 21, 2024

किसानों के बीच खेत मे पहुंचे पीएम मोदी, 109 किस्म उन्नति बीज की जारी

0

किसानों के बीच खेत मे पहुंचे पीएम मोदी, 109 किस्म उन्नति बीज की जारी


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने 109 नई फसल किस्मों का शुभारंभ किया, जो उच्च उत्पादकता वाली, जलवायु-प्रतिरोधी और पोषक तत्वों से भरपूर हैं।प्रधानमंत्री ने खेतों के बीच खड़े होकर किसानों के साथ संवाद किया, जिससे यह कार्यक्रम और भी महत्वपूर्ण हो गया. उन्होंने किसानों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत ही देश की खाद्य सुरक्षा का आधार है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है, और इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है।
प्रधानमंत्री ने जो 109 नई फसल किस्में जारी की हैं, वे वैज्ञानिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. ये फसलें कठिन मौसम की स्थिति का सामना करने में सक्षम हैं और इनका पोषण मूल्य भी अधिक है. इससे किसानों को कम लागत में अधिक उपज मिल सकेगी और उपभोक्ताओं को भी अधिक पौष्टिक अनाज मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि सरकार कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इससे न केवल किसानों की उपज बढ़ेगी, बल्कि उन्हें बाजार में बेहतर मूल्य भी मिल सकेगा।
उन्होंने किसानों से नई तकनीकों और खेती के आधुनिक तरीकों को अपनाने का आह्वान किया, ताकि वे अधिक से अधिक लाभ कमा सकें। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ कृषि मंत्री, वैज्ञानिक और कई अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित थे. किसानों ने प्रधानमंत्री से सीधे सवाल पूछे और अपने अनुभव साझा किए. प्रधानमंत्री ने उनके सवालों का जवाब देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि सरकार हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे