March 27, 2025

अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के मातमदार व नौहाख्वानो ने पुरदर्द नौहा पढ़ते हुए निकाला नौचन्दी का जुलूस

0

करैली जेके आशियाना से निकाला गया सफर की नौचन्दी का जुलूस

करैली जेके आशियाना से निकाला गया सफर की नौचन्दी का जुलूस

अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के मातमदार व नौहाख्वानो ने पुरदर्द नौहा पढ़ते हुए निकाला नौचन्दी का जुलूस

प्रयागराज:-जे के आशियाना करैली इमामबाड़ा मसूद साहब से माहे सफर की नौचन्दी का जुलूस बारिश होने के बावजूद अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के नौहाख्वानो व मातमदारों ने निकाल कर हुसैन ए मज़लूम के असली शैदाई होने का अहसास कराया। मोहम्मद कुमैल सल्लामहू ने तिलावते कलाम ए पाक से मजलिस का आग़ाज़ किया।आक़िब हैदर की निज़ामत (संचालन)में औन प्रतापगढ़ी व शहीर रालवी ,डॉ क़मर आब्दी ने पेशख्वानी से माहौल को संजीदा बना दिया। मौलाना सैय्यद हैदर अब्बास रिजवी ने मजलिस को खिताब किया। अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाजार के नौहाख्वानो नेयाज़ुल हसन ,हाशिम बांदवी ,जिब्रान रिज़वी ,यासिर मंज़ूर ,हैदर मेंहदी ,महमूद अब्बास ,आबिद हुसैन , नाज़िर हुसैन ,मिर्ज़ा शीराज़ , मिर्ज़ा राहिब ,कैफ ,अलमदार हसनैन ,मेंहदी ,हुसैन अस्करी ,शौज़फ , मोहम्मद सादिक आदि ने ग़मगीन नौहा पढ़ते हुए नौचन्दी का जुलूस निकाला ।जुलूस में शबीह ए ताबूत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ,ग़ाज़ी अब्बास का अलम व ज़ुलजनाह की शबीह साथ साथ रही जिस पर अक़ीदतमन्दों ने फूल माला चढ़ा कर अक़ीदत का इज़हार किया।वहीं महिलाओं ने ज़ुलजनाह को दुध जलेबी खिलाकर अक़ीदत के फूल चढ़ा कर मन्नत व मुरादें मांगीं।जुलूस में रिज़वान जव्वादी ,हसनैन अख्तर ,मक़सूद रिज़वी , हुसैन रज़ा ,मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन ,बाक़र भाई ,शैदा रिज़वी ,ज़िया ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी , नजमुल हसन,ज़ैग़म अब्बास नकवी ,बाशू भाई ,हसन टाईगर ,अमन जायसी , ज़ामिन हसन ,शजीह अब्बास आदि शामिल रहे।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल एन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *