January 23, 2025

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रकाश बम्हौरी में राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने किया व्रक्षारोपण ,3000 पेड़ों का किया गया पौधारोपण

0

प्रकाश बम्हौरी में राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने किया व्रक्षारोपण ,3000 पेड़ों का किया गया पौधारोपण

*एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रकाश बम्हौरी में राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने किया व्रक्षारोपण ,3000 पेड़ों का किया गया पौधारोपण*

अवैध पेड़ कटौती को लेकर एक्शन में दिखे राज्यमंत्री विधानसभा के थाना प्रभारियों को दी सख्त हिदायत बोले अवैध ढंग से कटाई पर करें सख्त कार्यवाही
चंदला विधानसभा के ग्राम प्रकाश बम्हौरी में आज एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत् राज्य वन एवम पर्यावरण मंत्री दिलीप अहिरवार,जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम सरपंच अमर सिंह ने , जनपद सीईओ गोविंद सिंह ने पौधों 3000 फलदार पौधों का व्रक्षारोपं किया इस दौरान जिलादक्ष्य एवम राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने कम वृष्टि को लेकर चिंता जताई वहीं अपने अभिभाषण में अवैध पेड़ कटौती को लेकर विधानसभा के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध ढंग से कटाई पर सख्त कार्यवाही करे.

 

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट उदय नारायण अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *