खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने की रेल मंत्री से मुलाकात
खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने की रेल मंत्री से मुलाकात
खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर रेल सुविधाओं में विस्तार के लिए खजुराहो के लिए कुछ नई ट्रेनों की मांग तथा संचालित हो रही ट्रेनों को लेकर समय परिवर्तन तथा नई स्टॉपेज से संदर्भित एक ज्ञापन सौंपा ।
खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा जी ने पर्यटन के लिहाज से खजुराहो को बनारस से जोड़ने हेतु एक और वंदे भारत एक्सप्रेस या अन्य कोई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन तथा लखनऊ से खजुराहो वाया कानपुर होते हुए शताब्दी एक्सप्रेस के संचालन की मांग की है, वही खजुराहो से भोपाल जाने वाली महामना एक्सप्रेस के समय संशोधित करके भोपाल से शाम 6:00 बजे एवं खजुराहो से सुबह 6:00 बजे चलाने की मांग के साथ एक फर्स्ट का कोच लगाए जाने की भी मांग की है, वही प्रयागराज एक्सप्रेस का भोपाल जंक्शन तथा रानी कमलापति स्टेशन स्टॉपेज के साथ एक फर्स्ट का कोच लगाने की मांग की है , जानकारी के मुताबिक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद खजुराहो विष्णु दत्त शर्मा को पर्यटन के दृष्टिकोण से की गई इन मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए मौखिक स्वीकृति भी प्रदान की है ।