बैंक की योजना और रोजगार हेतु सभी दिव्यांग महिलाओं को प्रेरित किया।
बैंक की योजना और रोजगार हेतु सभी दिव्यांग महिलाओं को प्रेरित किया
प्रयागराज में भाविनी संस्थान एवं बडौदा रोजगार विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 6 दिन का जूट प्रशिक्षण कार्यक्रम के क्षेत्रीय प्रमुख श्री अरुण कुमार गुप्ता जी बैंक ऑफ़ बड़ौदा कालिंदीपुरम प्रयागराज द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l विशिष्ट अतिथि में आशुतोष श्रीवास्तव जी डायरेक्टर बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान मुट्ठीगंज D. D.M नावार्ड अनिल शर्मा जी ने उपस्थित होकर बैंक की योजना और रोजगार हेतु सभी दिव्यांग महिलाओं को प्रेरित किया l संस्थान की सचिव पूनम सिंह द्वारा बुके देकर सभी का स्वागत किया गया l सचिव द्वारा भाविनी संस्थान एवं भाविनी डे केयर से संबंधित वर्ष में होने वाले गतिविधियों से अवगत भी कराया गया l इस अवसर पर R. M श्री अरुण गुप्ता जी द्वारा बच्चों के बनाए जूट के सामानों को क्रय भी किया गया l संस्थान द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम मेँ संचिता श्रीवास्तव एवं माही सिंह ने स्वागत गीत, कजरी आदि गानों पर नृत्य भी प्रस्तुत किया l रीजनल मैनेजर द्वारा सभी दिव्यांग महिलाओं को सर्टिफिकेट, ड्रेस,कैप, आई कार्ड देकर सम्मानित भी किया गया l सुश्री रीना कुशवाहा जी द्वारा 06 दिन प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग भी की गई l श्रीमती पूनम सिंह (मास्टर ट्रेनर ) जिनके द्वारा 6 दिन का प्रशिक्षण दिव्यांग महिलाओं को दिया गया l कार्यक्रम का संचालन रुचि राय ने किया l कार्यक्रम में विशेष योगदान वर्तिका जी, सरिता पाल, शीलू सोनकर,कृष्ण चौधरी,छवि राज जी का रहा।