महिला दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार
महिला दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार
वाराणसी की महिला दरोगा अनोभा तिवारी 10000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार, दहेज उत्पीड़न के मामले में पीड़ित पक्ष से की थी डिमांड एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार।महिला दरोगा अनोभा तिवारी वर्ष 2019 बैच की हैं, उन्हें मृतक आश्रित कोटे में नौकरी मिली थी। एंटी करप्शन के पास शिकायत की गई थी कि दहेज उत्पीड़न के एक मामले में जांच के दौरान उन्होंने परिवार वालों से 10000 रुपये की मांग की थी।इस पर पीड़ितों ने सूचना एंटी करप्शन को दी, इसके बाद एंटी करप्शन ने महिला दरोगा को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया आज पैसा देना तय हुआ। पीड़ित पक्ष घूस की रकम देने पहुंचा, इसी दौरान टीम ने महिला दरोगा को पकड़ लिया, इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।