November 7, 2024

सिविल डिफेन्स प्रयागराज ने कृतिकारी उधम सिंह को शहीदी दिवस पर श्रृद्धान्जलि दी 

0

सिविल डिफेन्स प्रयागराज ने कृतिकारी उधम सिंह को शहीदी दिवस पर श्रृद्धान्जलि दी

प्रयागराज शहीद चन्द्र शेखर आजाद पार्क में क्रंतिकारी उधम सिंह की “शहादत दिवस” उन्हे व देश के अमर वीर जवानो को नमन करके पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह गौड़ चीफ वार्डेन अनिल कुमार उप नियन्त्रक नीरज मिश्र वरिष्ठ सहायक उप नियन्त्रक राकेश कुमार तिवारी सहित वरिष्ठ पदाधिकारियो वार्डेस ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 1919 मे जलियावाला बाग काड से आहत जनरल डायर को उनके किए अपराध की सजा दिलाने का संकल्प 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को माइकल ओ डायर को मारने के बाद ब्रिटिश पुलिस के सामने समपर्ण कर दिया कोर्ट ने मुकदमे में दोषी करार दिया 1940 मे उन्हे फांसी दी गयी देश के अमर नायक शहीद ऊधम सिंह जी के बलिदान को स्मरण कर उनके शहादत दिवस के यादगार लम्हो में चंद्रशेखर आजाद पार्क में उपस्थित होकर सम्मान के साथ सलामी देते हुऐ उन्हें याद करते हुए भारत माता की जय , वीर उधम सिंह अमर रहे के नारे के साथ मनाया गया । इस दौरान महेन्द्र सक्सेना श्री कृष्ण तिवारी रवि शंकर द्विवेदी रामजी पाण्डे चन्द्र पाल यादव रजनी सिंह पूनम गुप्ता श्रीमती सविता विश्वकर्मा, आफताब अहमद,आशू राठौर हरिमोहन पाण्डेय सहित वार्डेन्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *