फतेहपुर में बलिया की तर्ज पर सादी वर्दी में आईजी की छापेमारी ! थानाध्यक्ष सहित तीन सस्पेंड, कई पुलिसकर्मी रडार पर
फतेहपुर में बलिया की तर्ज पर सादी वर्दी में आईजी की छापेमारी ! थानाध्यक्ष सहित तीन सस्पेंड, कई पुलिसकर्मी रडार पर
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बीती रात आईजी जोन प्रयागराज प्रेम कुमार गौतम की सादी वर्दी में छापेमारी से हड़कंप मच गया. थरियांव हाईवे पर ट्रकों से सरिया खरीद फरोख्त का मामला पकड़ते हुए देर रात थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह, हलका इंचार्ज बृजेश यादव, बीट सिपाही आशीष यादव को निलंबित कर दिया. आईजी के रडार पर अभी कई पुलिसकर्मी हैं जिनपर गाज गिर सकती है. फतेहपुर में बलिया की तर्ज पर पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया. बीती रात सादी वर्दी में आईजी प्रयागराज जोन प्रेम कुमार गौतम ने थरियांव थाना क्षेत्र के टेकसारी मोड़ पर छापामारी करते हुए अवैध तरीके से सरिया खरीद फरोख्त का मामला पकड़ा. मौके से चार ट्रक पकड़े गए हैं.बताया जा रहा है कि आई के पहुंचते ही संचालक समेत कई लोग मौके से फरार हो गए. प्रेम कुमार गौतम ने थानाध्यक्ष की कथित भूमिका को लेकर प्रभारी समेत तीन को निलंबित कर दिया है. फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के टेकसारी मोड़ पर पिछले दो वर्षों से अवैध काटा संचालित हो रहा था. काटे के माध्यम से लाखों की सरिया की खरीद फरोख्त का काला कारनामा पुलिस के संरक्षण में अंजाम दिया जा रहा था. बताया जा रहा है कि प्रयागराज जोन आईजी प्रेम कुमार गौतम को इसके संबंध में शिकायत मिली थी.करीब 9 बजे के आस-पास सादी वर्दी में आईजी ने छापेमारी करते हुए मौके से चार ट्रक सरिया उतारते हुए पकड़ लिया. संचालक देखते हुए अपने साथियों के साथ फरार हो गया. बताया जा रहा है कि अवैध काटा संचालक कौशांबी का रहने वाला है. आईजी ने ट्रकों को जब्त करते हुए देर रात संचालक और जमीन के मालिक सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सादी वर्दी में पहुंचे आईजी की छापेमारी में चोरी की बड़ी मात्रा में सरिया पकड़ने के बाद पुलिस की भूमिका को भी संदिग्ध पाया गया. बताया जा रहा है कि देर रात एसपी ने थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह, हलका इंचार्ज बृजेश यादव, बीट सिपाही आशीष यादव पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया.जानकारों की मानें तो सटीक सूचना पर पहुंचे आईजी की गाज अभी कई पुलिसकर्मियों पर गिरने वाली है. बलिया की तर्ज पर हुई छापेमारी से एक ओर जहां पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है वहीं आम लोग इसे बेहतर बता रहे हैं.