January 23, 2025

अल्पसंख्यक कांग्रेस का 6 दिवसीय मेरा संविधान -मेरा स्वाभिमान अभियान का दूसरा दिन

0

अल्पसंख्यक कांग्रेस का 6 दिवसीय मेरा संविधान -मेरा स्वाभिमान अभियान का दूसरा दिन

आज दिनांक 2 सितंबर 2023 को जनपद प्रयागराज मे उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा छे दिवसीय मेरा संविधान- मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम के दूसरे दिन स्थानीय हमीदिया गर्स इण्टर कॉलेज के बाहर पर्चा वितरण एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया इस मौके पर शहर अध्यक्ष अरशद अली ने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा आज देश के संविधान पर बीजेपी हमला कर रही है आज देश का संविधान और लोकतंत्र व सविंधानिक संस्थाएं बचाने के लिए इस लड़ाई में भारत के हर नागरिक को इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए। अरशद ने कहा संविधान है तो देश है देश है तो हम सब है।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष अरशद अली, मो हसीन, तबरेज अहमद, जाहिद नेता, सैय्यद मो राशिद, गुलाम वारिस, मोहित नेगी, लाला जी, कामेश्वर सोनकर, विशाल सोनकर, महफूज अहमद, मुस्तकीन कुरैशी, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *